scorecardresearch
 

राखी सावंत का खुलास, मां का हाल पूछने करण जौहर ने की बात, रितेश सिर्फ अब व्हाट्सएप फ्रेंड

राखी ने बताया कि उनकी मां की कैंसर ट्रीटमेंट और स्वास्थ्य के लिए कई स्टार्स उनसे बातचीत कर रहे हैं. इस बीच पति रितेश ने भी उन्हें कॉल किया था.  उन्होंने आगे बताया कि सलमान खान, करण जौहर, सोहेल खान, फराह खान संग अन्य ने उनकी मां की सर्जरी के बाद उन्हें कॉन्टैक्ट किया है. 

Advertisement
X
राखी सावंत
राखी सावंत

बिग बॉस 14 की फाइनलिस्ट रही राखी सावंत लम्बे समय से अपनी शादी को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. राखी ने बिग बॉस के घर में अपनी शादी को लेकर खुलासे किए थे. अब राखी ने एक बार फिर अपने पति रितेश संग रिश्तों पर खुलकर बात की है. राखी सावंत ने बताया कि अपनी हालिया मुश्किल भी उन्होंने अपने पति रितेश से मदद नहीं ली.

Advertisement

रितेश अब बस व्हाट्सऐप फ्रेंड हैं

इसके अलावा राखी ने पति रितेश को अपना 'व्हाट्सएप फ्रेंड' बताया है, जिससे उन्होंने मजबूरी में शादी की थी. राखी सावंत ने एक इंटरव्यू में रितेश के बारे में बातचीत की. आरजे सिद्धार्थ कन्नन को राखी सावंत ने बताया कि रितेश उनसे शादी करने के लिए तैयार हो गया था क्योंकि इससे वह मुश्किल से बाहर आ सकती थीं. लेकिन रितेश ने कहा था कि वह बहुत बड़ा बिजनेसमैन है, इसलिए वह राखी से सार्वजनिक रूप से शादी नहीं कर सकता.

राखी ने कहा कि बिग बॉस में रितेश और उसके शादीशुदा होने के बारे में जिक्र करने को लेकर वह हुआ था और एक्ट्रेस पर चिल्लाया भी था. उन्होंने कहा, ''मैंने लॉकडाउन में छह से सात महीने उदासी में बिताए हैं. किसी को नहीं पता था कि मुझपर क्या बीत रही है. मैं डिप्रेशन में थी.'' 

Advertisement

करण जौहर ने पूछा मां का हाल

राखी ने बताया कि उनकी मां की कैंसर ट्रीटमेंट और स्वास्थ्य के लिए कई स्टार्स उनसे बातचीत कर रहे हैं. इस बीच पति रितेश ने भी उन्हें कॉल किया था. राखी ने कहा, ''उन्होंने मुझे कॉल किया था. मुझसे मां की तबीयत के बारे में पूछ रहे थे. लेकिन मैंने उससे कोई मदद नहीं ली.'' उन्होंने आगे बताया कि सलमान खान, करण जौहर, सोहेल खान, फराह खान संग अन्य ने उनकी मां की सर्जरी के बाद उन्हें कॉन्टेक्ट किया है. 

जब मानेक ने पूजा बेदी को किया था प्रपोज, ऐसा था बच्चों का रिएक्शन, एक्ट्रेस ने बताया

अब बस भगवान से प्यार करती हैं राखी

राखी ने कहा कि वह रितेश को शुरू में प्यार नहीं करती थी और उनके लिए वह सिर्फ व्हाट्सएप फ्रेंड ही था. उन्हें लगा था कि समय के साथ उन्हें रितेश से प्यार हो जाएगा. हालांकि प्यार में कई बार धोखा मिलने के बाद उन्हें अब सिर्फ भगवान से प्यार है. राखी ने कहा, ''भगवान मुझसे बेशर्त प्यार करते हैं. लोग तुम्हें धोखा दे सकते हैं, लेकिन भगवान नहीं.''

Covid: 24 घंटे में अनुष्का-विराट ने जुटाए साढ़े तीन करोड़ रुपये, लोगों का जताया आभार

सलमान खान ने की थी मदद

बता दें कि राखी सावंत ने बिग बॉस 14 में एंट्री लेकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. शो में उन्हें खूब प्यार मिला और वह फाइनल्स में भी पहुंचीं. हालांकि उन्होंने पैसों का बैग लेकर शो को छोड़ दिया था. राखी का कहना था कि उन्हें अपनी मां के इलाज के लिए पैसों की जरूरत है. शो से बाहर आने के बाद सलमान खान और सोहेल खान ने राखी की आर्थिक मदद की थी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement