scorecardresearch
 

रणवीर के न्यूड फोटोशूट पर बोलीं राखी- वो बस नहाने गया था, कपड़े बंदर ले गए

रणवीर सिंह के इस न्यूड फोटोशूट पर राखी सावंत ने रिएक्ट किया है. इसके पीछे की कहानी भी राखी ने बताई है. पैपराजी ने जब राखी सावंत से पूछा कि रणवीर सिंह ने न्यूड फोटोशूट की फोटोज डाली हैं.

Advertisement
X
राखी सावंत, रणवीर सिंह
राखी सावंत, रणवीर सिंह

राखी सावंत (Rakhi Sawant) का नाम जुबान पर आते ही चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान आ जाती है. ड्रामा क्वीन कहिए या फिर एंटरटेनमेंट क्वीन, राखी सावंत हैं मजेदार. एक्ट्रेस हमेशा ही अपनी बातों से दर्शकों को गुदगुदा देती हैं. हाल ही में रणवीर सिंह का न्यूड फोटोशूट इंटरनेट पर वायरल हुआ. इस फोटोशूट में रणवीर एकदम नेकेड नजर आए. हालांकि, कुछ फोटोज में उन्होंने ब्लैक अंडरगार्मेंट पहना था, लेकिन फैन्स को एक्टर का यह फोटोशूट कुछ खास रास नहीं आया. उन्होंने एक्टर को ट्रोल करना शुरू कर दिया. 

Advertisement

अब रणवीर सिंह के इस न्यूड फोटोशूट पर राखी सावंत ने रिएक्ट किया है. इसके पीछे की कहानी भी राखी ने बताई है. पैपराजी ने जब राखी सावंत से पूछा कि रणवीर सिंह ने न्यूड फोटोशूट की फोटोज डाली हैं. इसपर राखी ने कहा कि मुझे तो वह न्यूड नहीं लगे. तुम्हारी आंखें न्यूड हैं. मेरे रणवीर दोस्त के बारे में कोई कुछ नहीं कहेगा. देखिए, उसके पीछे की स्टोरी क्या है, रणवीर नहीं बता सकते, लेकिन रणवीर की दोस्त बताएगी. 

राखी ने बताई स्टोरी
राखी सावंत ने कहा कि इतनी गर्मी हो रही है लंदन और अमेरिका में. अगला बंदा क्या करेगा? एसी चलाकर, कपड़े निकालकर वह बस नहाने गया था कि इतनी देर में दो बंदर आए और उनके कपड़े लेकर चले गए. तो ऐसे में रणवीर सिंह क्या करेगा? सोशल मीडिया पर राखी सावंत का यह मजेदार वीडियो खूब वायरल हो रहा है. फैन्स इनकी बबली अंदाज को बेहद पसंद कर रहे हैं. 

Advertisement

रणवीर सिंह के फोटोशूट पर इंडस्ट्री में बहस भी छिड़ गई है. बंगाली एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती का कहना है कि अगर ऐसा फओटोशूट कोई महिला करवा लेती तो सब के सब पीछे पड़ जाते और उसे भला-बुरा कहने लगते, लेकिन मेल स्टार ने जब यह कराया है तो उन्हें कहने वाले बहुत कम हैं. इस तरह से उन्हें कहा भी नहीं गया है जो महिला के न्यूड फोटोशूट पर उसे कहा जाता है. 

 

Advertisement
Advertisement