आज देशभर में रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे में आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड के सेलेब्स भी त्योहार के मजे लेने में लगे हैं. कई सेलेब्स ने अपने सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की है, तो कई ने भाई-बहन के नाम इमोशनल पोस्ट लिखे हैं. इसमें अनुष्का शर्मा, रिद्धिमा कपूर से तापसी पन्नू और माधुरी दीक्षित तक कई सेलेब्स शामिल हैं.
तापसी पन्नू ने अपनी बहनों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'क्योंकि रक्षा करने वाले का कोई लिंग नहीं होता. मेरे मिनियन्स को हैप्पी रक्षाबंधन. हां, मैं उन्हें मुझे राखी बांधने के लिए फोर्स करती हूं क्योंकि मैं सबसे बड़ी हूं और ऐसा कर सकती हूं.' वहीं अनुष्का शर्मा ने अपने भाई कर्नेश शर्मा के साथ खिंची बचपन की तस्वीर और अपनी शादी की रस्मों की तस्वीर को शेयर किया है. इसका साथ अनुष्का ने लिखा, 'कभी ना टूटने वाला रिश्ता.'
बॉलीवुड सेलेब्स के वो भाई-बहन, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहकर बनाई अपनी पहचान
देखें सभी बॉलीवुड स्टार्स के पोस्ट यहां-
बता दें कि रक्षाबंधन देश के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है. बॉलीवुड स्टार्स हर त्योहार को धूमधाम से मनाते हैं. साथ ही बॉलीवुड में बहन-भाई के रिश्ते को दिखाने वाली काफी अच्छी फिल्में भी बनी हैं. ऑफ स्क्रीन से लेकर बहन-भाई की कई बेहतरीन ऑनस्क्रीन जोड़ियां भी बॉलीवुड ने हमें दी हैं.