रक्षा बंधन भाई-बहन के अटूट रिश्ते को सेलिब्रेट करने का त्यौहार है. इस दिन बहन, भाई की कलाई पर राखी बांधकर जीवन भर अपनी सुरक्षा करने का वचन लेती है. इमोशन्स से भरे इस त्यौहार को हर कोई मनाने में इन्ट्रस्टेड रहता है, तो फिर बॉलीवुड भला कैसे पीछे रह सकता है. बॉलीवुड में राखी पर अनेक गाने बने हैं, जो आज भी घर-घर में बजते सुनाई पड़ते हैं. आइये आपको बताते हैं वो टॉप 10 गाने, जो आज भी आपका दिल छू लेंगे.
1. फूलों का तारों का सबका कहना है: फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा की कहानी ही भाई-बहन को डेडिकेटेड थी. तो उस फिल्म का गाना फूलों का तारों का कैसे इस रिश्ते के इमोशन्स से इतर हो सकता था. ये गाना आज भी लोगों की पहली पसंद में आता है.
2. भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना: स्वर कोकिला लगा मंगेशकर की आवाज से सजा ये गाना बेहद पुराना और मेलोडियस माना जाता है. फिल्म छोटी बहन का ये गाना भाई को अपने वचन निभाने को मजबूर कर देने वाला सा लगता है. गाने में बेहद सरल शब्दों में त्यौहार का महत्व समझाया गया है.
3. बहना ने भाई की कलाई से: धर्मेंद्र की फिल्म रेशम की डोरी का ये गाना आज भी राखी के त्यौहर पर बजने वाले बेस्ट गानों में से एक है. इस गाने ने अपने दौर में कई अवॉर्ड्स जीते थे.
4. हम बहनों के लिए मेरे भईया: राखी फेस्टिवल के यादगार गानों में से एक है ये गाना. फिल्म अंजाना में राजेंद्र कुमार और नाजिमा पर फिल्माए इस गाने को लता मंगेशकर ने अपनी आवाज दी थी.
5. मेरे भैया मेरे चंदा मेरे अनमोल रतन: मीना कुमारी पर फिल्माए काजल फिल्म के इस गाने में जिस तरह से इमोशन्स का अंबार डाला गया है, शायद ही कोई इससे अछूता रह गया होगा.
6. राखी धागों का त्यौहार: फिल्म राखी के इस गाने को मोहम्मद रफी ने गाया था. इस गाने में वो भावुक पल देखने को मिलेंगे जो भाई अपनी बहन का ध्यान रखने के लिए करता है.
7. बहनें हस्ती हैं तो हस्ते हैं, भाई ऐसे होते हैं: साल 1991 में आई फिल्म प्यार का देवता के इस गाने को कोई भला कैसे भूल सकता है. मिथुन चक्रवर्ती पर फिल्माए इस गाने में उनकी कई सारी बहनें दिखाई गई हैं, जो उन्हें बाजुओं तक राखी बांधी देती हैं.
8. चंदा रे मेरे भैया से कहना: कई बार पढ़ाई के लिए या जॉब की वजह से या शादी के बाद भाई बहन से अलग रहते हैं. इस गाने को सुन कर किसी की भी याद ताजा हो जाएगी. मुमताज पर फिल्माया ये गाना दिल को छू लेने वाला है.
9. ये राखी बंधन है ऐसा: मनोज कुमार की फिल्म का ये गाना एक भाई को इस बंधन के महत्व समझाने का प्रतीक माना जाता है. बेइमान फिल्म के इस गाने को लता मंगेशकर ने गाया था.
10. धागों से बांधा: इस लिस्ट में अगर अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म रक्षा बंधन के इस गाने को एड नहीं किया तो नाइंसाफी होगी. इस फिल्म में अक्षय चार बहनों के इकलौते भाई बने हैं, जिनके सिर पर उनकी शादी कराने की जिम्मेदारी है.
साल भर भाई-बहन कितना भी झगड़ा करें, लेकिन इस दिन प्यार से एक दूसरे के साथ बैठे दिखाई देते हैं. ये गाने इस खूबसूरत से त्यौहार में इमोशन का तड़का लगाने में पूरी तरह कामयाब होते हैं. आप भी इस राखी ये गाने सुनें और अपने परिवार को भी सुनाएं.