बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'रक्षा बंधन' को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने 'रक्षा बंधन' का ट्रेलर जारी कर किया था, उसके बाद से ही फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी क्रेज बना हुआ है. यह फिल्म भाई बहन के खूबसूरत रिश्ते की कहानी पर बेस्ड है. जिसमें एक भाई पर उसकी चार बहनों के अच्छे भविष्य की जिम्मेदारी है, जो चाहता है कि वह अपनी बहनों की शादी एक अच्छे घर में करे.
अक्षय ने शेयर की रक्षा बंधन की BTS फोटोज
हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की. अक्षय की शेयर की इन फोटोज में शूटिंग सेट टीम का एक अलग ही बॉन्ड नजर आ रहा है. अक्षय ने फोटोज शेयर कर लिखा- ''सबसे खास बंधन को सेलिब्रेट करती एक फिल्म जहां वाकई में बहुत बॉन्डिंग थी ❤️ इस बेहद खास फिल्म के कुछ खास लम्हों को साझा कर रहा हूं, 1 महीने में आपके नजदीकी थिएटर में आ रहा हूं. रक्षाबंधन 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.''
सम्राट पृथ्वीराज के फेलियर के बाद अक्षय रक्षा बंधन फिल्म के प्रमोशन को लेकर जरा भी ढिलाई नहीं बरतना चाहते हैं. एक्टर की शेयर की गई इन तस्वीरों में उनके साथ डायरेक्टर आनंद एल राय, भूमि पेडनेकर दिख रहे है. तो वहीं दूसरी फोटो में आनंद ने अक्षय को बड़े प्यार से गले लगाया हुआ है. तीसरी पिक्चर में अक्षय अपनी ऑन-स्क्रीन बहनों के साथ पोज देते दिखाई दिए हैं, जहां फिर से भूमि उनके साथ हैं. चौथी इमेज में सादिया के साथ हैं, जहां उनकी शादी का सीन फिल्माया जा रहा है और अक्षय उनका माथा चूमते हुए दिख रहे हैं. पांचवी फोटो भी भाई-बहन के बॉन्ड को दर्शाती बेहद खूबसूरत तस्वीर है.
अक्षय के इस पोस्ट पर फैंस भी अपना दिल दे बैठे हैं. यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं और इस फिल्म के हिट होने की दुआएं दे रहे हैं. लगता है रक्षा बंधन फिल्म का बॉन्ड दर्शकों से स्ट्रॉन्ग हो रहा है. पर ये देखना ज्यादा दिलचस्प होगा कि फैंस थियेटर में भी इस फिल्म से खुद को जुड़ा देख पाते हैं कि नहीं, आपको क्या लगता है हमें कमेंट कर के जरूर बताएं.