scorecardresearch
 

रकुलप्रीत ने रिया पर फोड़ा ठीकरा, कहा- मैंने कभी नहीं ली ड्रग्स, ना पेड्लर संग कनेक्शन

रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी को पूछताछ में रकुलप्रीत सिंह का नाम दिया था. रकुल और रिया दोनों अच्छी दोस्त हैं. लेकिन अब जब दोनों मुश्किल में फंसी है तो ब्लेम गेम का सिलसिला चलता साफ नजर आ रहा है. रिया ड्रग्स केस में मुंबई की भायखला जेल में बंद हैं. कोर्ट से उन्हें जमानत भी नहीं मिल रही है.

Advertisement
X

ड्रग्स कनेक्शन को लेकर एनसीबी ने रकुलप्रीत सिंह से पूछताछ की. इस दौरान रकुलप्रीत ने रिया चक्रवर्ती पर सारा ठीकरा फोड़ा है. सूत्र के मुताबिक, एनसीबी के सामने रकुल ने ड्रग्स लेने से साफ इंकार किया है. लेकिन एनसीबी को इस बात पर भरोसा नहीं है. रकुल ने ड्रग्स पेडलर्स से कनेक्शन होने की बात को भी नकारा है.

Advertisement

रकुल ने कबूली रिया संग ड्रग्स चैट की बात

रकुल ने रिया संग 2018 में हुई ड्रग्स चैट की बात कबूली है. रकुल ने एनसीबी को बताया कि रिया चैट में अपना सामान (वीड) मंगवा रही थी. रिया का सामान (ड्रग्स) उनके घर पर था. हालांकि अब रकुल की बात में कितनी सच्चाई है, इसकी जांच अब एनसीबी की टीम करेगी. रकुल प्रीत की जांच जारी रहेगी.

मालूम हो, रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी को पूछताछ में रकुलप्रीत सिंह का नाम दिया था. बताया था कि रकुल ड्रग्स लेती हैं. रकुल और रिया दोनों अच्छी दोस्त हैं. लेकिन अब जब दोनों मुश्किल में फंसी है तो ब्लेम गेम का सिलसिला चलता साफ नजर आ रहा है. रिया ड्रग्स केस में मुंबई की भायखला जेल में बंद हैं. कोर्ट से उन्हें जमानत भी नहीं मिल रही है.

Advertisement

रकुलप्रीत सिंह गुरुवार को हैदराबाद में अपनी फिल्म की शूटिंग छोड़ मुंबई आई थीं. रकुल कई हिंदी और साउथ इंडियन फिल्मों में काम कर चुकी हैं. रकुल के बाद एनसीबी शनिवार को दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से पूछताछ करेगी. 


 

Advertisement
Advertisement