एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह हैदराबाद से मुंबई आ गई हैं. शुक्रवार को एनसीबी ड्रग्स मामले में उन से पूछताछ करने वाली हैं. एक्ट्रेस के खिलाफ एनसीबी को कुछ पुख्ता सबूत मिले हैं, अब उन्हीं सबूतों के आधार पर रकुल से सवाल-जवाब किए जाएंगे.
एनसीबी एक बार फिर सिमोन खंबाटा को पूछताछ के लिए बुला सकती है. सिमोन और श्रुति मोदी को आमने सामने बैठाकर पूछताछ होगी. आज भी एनसीबी ने 4 घंटे तक सिमोन खंबाटा से पूछताछ की. रिया ने ड्रग्स केस में सिमोन खंबाटा का नाम लिया था.
स्पेशल NDPS कोर्ट ने एनसीबी को तलोजा जेल जाकर शोविक चक्रवर्ती और दीपेश सावंत से पूछताछ करने की अनुमति दी है. इसी मद्देनजर, NCB के अधिकारी तलोजा जेल पहुंचे हैं. एनसीबी अधिकारी दोनों से पूछताछ करेंगे. बता दें, शोविक और दीपेश ड्रग्स मामले को लेकर जेल में बंद हैं.
ड्रग्स कनेक्शन मामले में सिमोन खंबाटा से एनसीबी की पूछताछ खत्म हो गई है. सिमोन से करीबन 4 घंटे तक पूछताछ हुई. सिमोन ने रिया संग चैट की बात कबूल की है.सिमोन रिया चक्रवर्ती की दोस्त हैं. सिमोन दीपिका पादुकोण के पति रणवीर सिंह के साथ भी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. वहीं श्रुति मोदी से एनसीबी की पूछताछ जारी है.
ड्रग्स मामले में सारा अली खान का भी नाम सामने आया है. सारा अली खान गोवा से मुंबई रवाना हो रही हैं. सारा को गोवा एयरपोर्ट पर देखा गया. इस दौरान वे मीडिया के कैमरों से बचती दिखीं. सारा से एनसीबी 26 सितंबर को पूछताछ करेगी.
एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के घर पर एनसीबी की टीम पहुंची है. एनसीबी के चार अधिकारी रकुल के घर पहुंचे हैं. ड्रग्स कनेक्शन को लेकर एनसीबी रकुल से पूछताछ करेगी. रकुल का नाम ड्रग्स मामले में उनकी दोस्त रिया चक्रवर्ती ने लिया है. रिया को आज एनसीबी का समन मिला है.
धर्मा प्रोडक्शन के एक डायरेक्टर क्षितिज प्रसाद को एनसीबी ने भेजा समन. क्षितिज को कल एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया है. क्षितिज से ड्रग्स कनेक्शन को लेकर सवाल किए जाएंगे.
ड्रग्स एंगल में एनसीबी सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर श्रुति मोदी से पूछताछ कर रही है. एनसीबी दफ्तर में फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा और श्रुति मोदी से ड्रग्स मामले पर सवाल हो रहे हैं.
रकुलप्रीत को एनसीबी का समन मिला. एनसीबी को रकुल ने कल पूछताछ में शामिल होने की जानकारी दी है. शुक्रवार को एनसीबी दीपिका पादुकोण से भी पूछताछ करेगी. दोनों से ड्रग्स कनेक्शन को लेकर सवाल किए जाएंगे.
NCB ने सुशांत ड्रग्स केस में दो FIR दर्ज किए हैं. इन दो FIR के तहत बॉलीवुड सितारों से पूछताछ होगी. पहली FIR में दीपिका, रकुलप्रीत, सिमोन खंबाटा का नाम है, दूसरी FIR में श्रद्धा कपूर, सारा अली खान का नाम लिखा गया है. एनसीबी बॉलीवुड की ड्रग्स पार्टियों की भी जांच कर रही है. 50 एक्टर्स, एक्ट्रेसेज, प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर्स एनसीबी की रडार पर हैं.
रकुल प्रीत सिंह ने एनसीबी का समन मिलने से इंकार किया है. इसलिए आज रकुल का एनसीबी दफ्तर पहुंचना मुश्किल है. एनसीबी का कहना है कि रकुल बहाना बना रही है. उन्हें बुधवार को समन भेजा गया था. रकुल से एनसीबी की टीम ने कई प्लेटफॉर्म के जरिए संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन रकुल की तरफ से कोई रिस्पॉन्स नहीं किया गया है.
ड्रग्स केस में एनसीबी फुलऑन एक्शन में हैं. मुंबई में एनसीबी ने कुछ जगहों पर छापेमारी की है. ड्रग्स केस में एनसीबी ने छापेमारी की है. टीवी एक्टर सनम-अबिगेल से मिली जानकारी के बाद एनसीबी मुंबई में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है.
ड्रग्स केस में फंसीं सिमोन खंबाटा NCB दफ्तर पहुंची हैं. सिमोन से एनसीबी ड्रग्स मामले को लेकर पूछताछ करेगी. पेशे से सिमोन खंबाटा फैशन डिजाइनर हैं. कई बॉलीवुड सेलेब्स के साथ सिमोन के अच्छे रिलेशन हैं. सेलेब्स सिमोन के शोज में भी जाते थे.
ड्रग्स केस में आज एनसीबी ने सिमोन खंबाटा को पूछताछ के लिए बुलाया है. सिमोन अपने घर से एनसीबी दफ्तर के लिए निकल गई हैं. सिमोन से एनसीबी ड्रग्स कनेक्शन पर तीखे सवाल करेगी. एनसीबी ने आज रकुल प्रीत सिंह को भी पूछताछ के लिए बुलाया है.
ड्रग्स केस में फंसीं दीपिका पादुकोण से एनसीबी 25 सितंबर को पूछताछ करेगी. फिलहाल दीपिका गोवा में हैं. दीपिका आज दोपहर को गोवा से मुंबई के लिए रवाना होंगी. गोवा एयरपोर्ट CISF के मुताबिक, दीपिका आज दोपहर 12.30 बजे गोवा से रवाना होंगी. एयरपोर्ट पर वीआईपी मूवमेंट के लिए CISF को अलर्ट किया गया है. दीपिका चार्टेड प्लेन से मुंबई जाएंगी.
ड्रग्स केस में दीपिका पादुकोण का नाम सामने से बॉलीवुड में हड़कंप मंच गया है. दीपिका को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है. एनसीबी ने दीपिका को समन भेजा है. दीपिका को 25 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. दीपिका फिलहाल गोवा में हैं. वे आज मुंबई लौट सकती हैं.
ड्रग्स कनेक्शन को लेकर एनसीबी ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. बुधवार को इस केस में सामने आई बॉलीवुड एक्ट्रेसेज को एनसीबी ने समन भेजा. सभी से 3 दिन के अंदर पूछताछ की जाएगी. आज एनसीबी ने रकुलप्रीत सिंह और सिमोन खंबाटा को पूछताछ के लिए बुलाया है. मालूम हो, ड्रग्स कनेक्शन में रकुल का नाम रिया चक्रवर्ती ने लिया है.