बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर रकुल प्रीत ने फैंस को एक खास सरप्राइज भी दे दिया है. आमतौर पर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा बातें ना करने वाली रकुल प्रीत सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए बता दिया है कि उनका बॉयफ्रेंड कौन है. एक्ट्रेस ने फिल्म प्रोड्यूसर जैकी भगनानी संग अपनी एक फोटो शेयर की है और प्यार भरा नोट भी लिखा है.
रकुल ने बताया अपने बॉयफ्रेंड का नाम
रकुल प्रीत सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें दोनों हाथ में हाथ पकड़े गुफ्तगू करते हुए रास्ते से गुजरते नजर आ रहे हैं. दोनों के चेहरे पर मुस्कुराहट है. रकुल ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि- थैंक यू माए लव. इस साल आप मेरे लिए सबसे बड़ा तोहफा बनकर आए हैं. मेरे जीवन में रंग भरने के लिए आपका शुक्रिया. मुझे हंसाते रहने के लिए भी शुक्रिया. जैसे आप हो वैसा होने के लिए शुक्रिया. आइए साथ में और यादें बनाते हैं.
वहीं जैकी भगनानी ने भी सेम फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की और कैप्शन में लिखा- जब तुम नहीं होती हो तो दिन अधूरे लगते हैं. तुम्हारे बिना सबसे स्वादिष्ट व्यंजन खाने में भी मजा नहीं आता. मैं दुनिया की सबसे खूबसूरत शख्सियत को जन्मदिन की शुभकामनाएं भेज रहा हूं जो मेरी दुनिया भी है. भगवान करे कि तुम्हारे दिन तुम्हारी मुस्कान की तरह नुमायां रहें और खूबसूरत भी. हैप्पी बर्थडे माए लव.
कई फिल्मों का हिस्सा हैं रकुल
अब रकुल प्रीत सिंह के फैंस के लिए इस खास मौके पर इससे बड़ा तोहफा भला और क्या हो सकता है. रकुल इससे पहले कई सारे इंटरव्यू में रिलेशनशिप से जुड़े सवाल को टालती नजर आईं हैं. अब आखिरकार राकुल को उनका पार्टनर मिल ही गया है. एक्ट्रेस ने भी अपने फैंस संग इस खुशखबरी को साझा कर दिया है. दोनों की ये खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और इसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो रकुल कई सारी फिल्मों का हिस्सा भी हैं. वे अटैक, मेडे, थैंक गॉड, डॉक्टर जी और इंडियन 2 जैसे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं.