एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को एनसीबी ने कल सुबह 10 बजे बुलाया है. वहीं सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को सुबह 10.30 बजे बुलाया है. एनसीबी तीनों एक्ट्रेस से ड्रग्स कनेक्शन को लेकर पूछताछ करेगी.
दीपिका की मैनेजर करिश्मा से एनसीबी फिर पूछताछ करेगी. कल भी पूछताछ के लिए एनसीबी ने बुलाया. दीपिका पादुकोण को आमने-सामने बैठाकर एनसीबी पूछताछ करेगी. सूत्रों के मुताबिक करिश्मा ने चैट की बात मानी. लेकिन ड्रग्स पर गोल-मोल जवाब दे रही हैं. इसलिए एनसीबी दीपिका और करिश्मा को आमने सामने बैठाकर पूछताछ करना चाहती है.
दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा एनसीबी दफ्तर से निकल गई हैं. करिश्मा को एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया था. करिश्मा की ये पूछताछ 6 घंटे चली.
ड्रग्स कनेक्शन को लेकर बॉलीवुड में एक के बाद एक बड़े खुलासे सामने आ रहे हैं. एनसीबी ने रकुलप्रीत सिंह से पूछताछ की. इस दौरान उन्होंने कई सारे खुलासे किए. उन्होंने रिया संग ड्रग्स चैट की बात भी कबूली. एक्ट्रेस ने साफ इंकार किया है कि उन्होंने कभी ड्रग्स ली है. रकुल ने ड्रग्स पेडलर्स से कनेक्शन होने की बात को भी नकारा है. मगर एनसीबी को इस बात पर भरोसा नहीं है. अब सूत्रों की मानें तो रकुल और करिश्मा प्रकाश को आमने-सामने बैठा कर भी पूछताछ की गई. उन्हें जया से की गई चैट्स भी दिखाई गईं और कुछ सवाल पूछे गए. बता रहे हैं एनसीबी द्वारा पूछे गए उन सवालों की डिटेल्स के बारे में.
एनसीबी गेस्ट हाउस में दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश से पूछताछ चल रही है. इस दौरान जानकारी मिली है कि दीपिका उस व्हाट्सएप ग्रुप की एडमिन थीं जहां पर ड्रग्स पर चर्चा होती थी. उसी ग्रुप में दीपिका ने करिश्मा से पूछा था- माल है क्या? इस ग्रुप में दीपिका के साथ जया साहा और करिश्मा प्रकाश भी जुड़ी थीं.
ड्रग्स केस में रकुलप्रीत सिंह से एनसीबी की पूछताछ खत्म हो गई है. अब एनसीबी करिश्मा प्रकाश से पूछताछ को आगे बढ़ाएगी. रकुल और करिश्मा को आमने सामने बैठाकर भी पूछताछ हुई. सूत्र के मुताबिक, एनसीबी के सामने रकुल ने ड्रग्स लेने से इंकार किया है. किसी ड्रग्स पेडलर्स से संपर्क होने की बात को भी नकारा है. रकुल ने रिया संग 2018 में ड्रग्स चैट की बात कबूली. रकुल के मुताबिक, उनके घर पर रिया की ड्रग्स रखी थी.
एनसीबी ड्रग्स केस में रकुलप्रीत सिंह से पूछताछ कर रही है. सूत्र के मुताबिक, एनसीबी के सामने रकुल ने ड्रग्स लेने से इंकार किया है. साथ ही किसी ड्रग्स पेडलर्स से संपर्क होने की बात को भी नकारा है. रकुल ने रिया संग 2018 में ड्रग्स चैट की बात कबूली. रकुल के मुताबिक, उनके घर पर रिया की ड्रग्स रखी थी.
एनसीबी ड्रग्स केस में धर्मा प्रोडक्शन के असिस्टेंड डायरेक्टर अनुभव चोपड़ा से पूछताछ कर रही है. बता दें, अनुभव चोपड़ा क्षितिज प्रसाद के करीबी हैं. क्षितिज प्रसाद पहले से ही ड्रग्स मामले को लेकर एनसीबी के रडार पर हैं. क्षितिज पर ड्रग्स पेड्लर से ड्रग्स खरीदने का आरोप है. पेड्लर ने ही क्षितिज का नाम एनसीबी को बताया था.
रकुलप्रीत सिंह और करिश्मा प्रकाश को आमने सामने बैठाकर एनसीबी पूछताछ कर रही है. दोनों को जया साहा की चैट दिखाकर हो रही है पूछताछ. बता दें, करिश्मा प्रकाश दीपिका पादुकोण की मैनेजर हैं. कल एनसीबी दीपिका पादुकोण से पूछताछ करेगी.
दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश एनसीबी गेस्ट हाउस पहुंच गई है. करिश्मा को एनसीबी ने ड्रग्स कनेक्शन को लेकर पूछताछ के लिए बुलाया था. दीपिका के साथ करिश्मा की ड्रग्स चैट सामने आई थी. जहां दोनों के बीच हैश को लेकर बात हो रही थी.
एक्ट्रेस रकुलप्रीत एनसीबी गेस्ट हाउस पहुंच गई हैं. एनसीबी की टीम ड्रग्स कनेक्शन को लेकर रकुल से पूछताछ करेगी. एनसीबी के पास रकुल की ड्रग्स चैट है. एनसीबी को रकुल से बड़े खुलासे की उम्मीद है. रकुल का नाम रिया ने एनसीबी की पूछताछ में लिया था.
रकुलप्रीत सिंह के बाद करिश्मा प्रकाश से एनसीबी पूछताछ करेगी. लंच टाइम तक करिश्मा के पहुंचने की संभावना है. वैसे करिश्मा कभी भी आए रकुल के बाद ही उनसे पूछताछ होगी. करिश्मा दीपिका पादुकोण की मैनेजर हैं. दोनों की ड्रग्स चैट सामने आई थी.
एक्ट्रेस रकुलप्रीत एनसीबी दफ्तर के लिए घर से निकल गई हैं. एनसीबी की टीम आज ड्रग्स कनेक्शन को लेकर रकुल से पूछताछ करेगी. एनसीबी के पास रकुल की ड्रग्स चैट है. एनसीबी को रकुल से बड़े खुलासे की उम्मीद है. रकुल का नाम रिया ने एनसीबी की पूछताछ में लिया था. रकुलप्रीत गुरुवार को हैदराबाद से मुंबई आई थीं.
मुंबई में तीन जगहों पर एनसीबी की छापेमारी चल रही है. अंधेरी और पवई इलाके में एनसीबी की छापेमारी जारी है. सनम और अबीगैल से मिली जानकारी के मुताबिक एनसीबी छापेमारी कर रही है.
सूत्रों के मुताबिक, धर्मा प्रोडक्शन से जुड़े डायरेक्टर क्षितिज प्रसाद मुंबई पहुंच गए हैं. आज उन्हें एनसीबी के सामने पेश होना है. ड्रग्स मामले में क्षितिज का नाम सामने आया है.
दीपिका पादुकोण शनिवार को एनसीबी के सामने पेश होंगी. दीपिका गुरुवार को पति रणवीर सिंह संग गोवा से मुंबई पहुंची हैं. मुंबई एयरपोर्ट से जब दीपिका अपने घर पहुंचीं तो मीडियाकर्मियों ने एक्ट्रेस की गाड़ी को घेरा. इस दौरान दीपिका ने किसी के भी सवालों का जवाब नहीं दिया. देखें वीडियो...
क्वान कंपनी की मैनेजर करिश्मा प्रकाश से आज एनसीबी ड्रग्स कनेक्शन को लेकर सवाल करेगी. करिश्मा दीपिका की भी मैनेजर है. दोनों की ड्रग्स चैट सामने आई थी. जिसमें दीपिका ने करिश्मा से पूछा था- माल है क्या? दोनों के बीच हैश को लेकर बातचीत हुई थी. करिश्मा से एनसीबी इसी ड्रग्स चैट को लेकर सवाल करेगी. वहीं दीपिका शनिवार को एनसीबी के सामने पेश होंगी.
रकुलप्रीत सिंह को गुरुवार को एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन रकुल ने बताया कि उन्हें एनसीबी का समन नहीं मिला है. बाद में एनसीबी अधिकारियों ने रकुल के घर जाकर समन सौंपा. जिसके बाद रकुल ने समन रिसीव करने की बात कही. रकुल बीती रात ही हैदराबाद से मुंबई लौटी हैं. वे हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. आज रकुल का एनसीबी के तीखे सवालों से सामना होगा.