scorecardresearch
 

Rakul Preet ने Sadhguru-Kapil Dev के साथ खेला गोल्फ, शेयर किया वीडियो

वीड‍ियो शेयर कर रकुल लिखती हैं- 'वाश‍िंगटन डीसी में ATA कन्वर्सेशन को इससे बेहतर और कैसे शुरू कर सकते थे? सद्गुरु और कप‍िल देव के साथ.' रकुल के इस पोस्ट पर आयुष्मान खुराना ने रिएक्ट किया है.

Advertisement
X
रकुल प्रीत-कप‍िल देव-सद्गुरु
रकुल प्रीत-कप‍िल देव-सद्गुरु
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वाश‍िंगटन डीसी में एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह
  • सद्गुरु-कप‍िल देव संग खेला गोल्फ

रकुल प्रीत सिंह बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक शानदार गोल्फ ख‍िलाड़ी भी हैं. इस बात का सबूत उनके लेटेस्ट वीड‍ियो में एक्ट्रेस ने दिया है. रकुल ने लेजेंड्री क्र‍िकेटर कप‍िल देव और सद्गुरु के साथ गोल्फ खेलते एक वीड‍ियो साझा किया है. इसमें रकुल के गोल्फ शॉट को देख आप भी उन्हें माह‍िर ख‍िलाड़ी का तमगा जरूर देंगे. 

Advertisement

वीड‍ियो शेयर कर रकुल लिखती हैं- 'वाश‍िंगटन डीसी में ATA कन्वर्सेशन को इससे बेहतर और कैसे शुरू कर सकते थे? सद्गुरु और कप‍िल देव के साथ.' रकुल के इस पोस्ट पर आयुष्मान खुराना ने रिएक्ट किया है. कंगना रनौत ने भी रकुल की तारीफ की है जिसे एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर लिखा- 'बहुत प्यारा! वो (सद्गुरु) बहुत दयालु हैं, थैंक्यू सो मच...' 

Shahid Kapoor ने बच्चों संग शेयर की खूबसूरत फोटो, बचपन को याद कर कही ये खास बात

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet)

रकुल का स्पोर्टी लुक 

इस पोस्ट में रकुल को ऑल ब्लैक स्पोर्ट्स लुक में देखा जा सकता है. सिर पर कैप और हाथ में गोल्फ स्टैंड के साथ उनका स्पोर्टी लुक काफी कूल लग रहा था. वहीं सद्गुरु ने सेव सॉयल मूवमेंट प्र‍िंटेड टी-शर्ट पहनी थी. कप‍िल देव ने कैजुअल टी-शर्ट और ट्राउजर्स पहनकर खेल के मैदान में अपनी मौजूदगी दर्ज की. इस वीड‍ियो में जहां रकुल को सद्गुरु और कप‍िल देव के साथ पोज देते देखा गया, वहीं एक्ट्रेस ने अपने फैंस को अपना ऑटोग्राफ भी दिया.

Advertisement

Koffee With Karan 7: Samantha ने Karan Johar पर लगाया इल्जाम! बोलीं- असफल शादियों की वजह आप...

जब पसूरी गाने में रकुल ने लगाया ठुमका 

बीते दिनों रकुल ने अपने डांस वीड‍ियो को लेकर सुर्ख‍ियां बटोरी थी. उन्होंने पॉपुलर पाक‍िस्तानी सॉन्ग 'पसूरी' में अपनी डांस‍िंग स्क‍िल्स पेश की थी. ब्लैक आउटफ‍िट में उनका बेहतरीन डांस मूव्स फैंस और सेलेब्स को भा गया था. रकुल के बॉयफ्रेंड, एक्टर-प्रोड्यूसर जैकी भगनानी ने भी कमेंट कर उन्हें कॉम्प्लीमेंट दिया था.   

 

Advertisement
Advertisement