scorecardresearch
 

Rakul Preet Singh ने क्यों Jackky Bhagnani संग पब्लिक किया रिलेशनशिप? एक्ट्रेस ने खोला राज

रकुल प्रीत सिंह ने कहा कि मुझे पता था कि जैकी मुझे विश करेंगे. हम अपने रिलेशनशिप को वैसे भी पब्लिक करने का प्लान कर ही रहे थे. मुझे लगा कि जैकी की ओर से केवल हैप्पी बर्थे और दो शब्द विशेज के रूप में आएंगे.

Advertisement
X
रकुल प्रीत सिंह
रकुल प्रीत सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जैकी संग रिलेशनशिप में हैं रकुल
  • क्यों किया अफेयर पब्लिक?

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के पिछले साल बर्थडे के मौके पर एक्टर-प्रोड्यूसर जैकी भगनानी ने अपना रिलेशनशिप इंस्टा ऑफिशियल किया था. जैकी ने एक खूबसूरत पोस्ट और फोटो के साथ फैन्स को यह खुशखबरी दी थी. दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे फोटो में नजर आए थे. जैकी ने लिखा था, "जब तुम नहीं होती हो तो दिन अधूरे लगते हैं. तुम्हारे बिना तो सबसे टेस्टी खाना भी खाने में मजा नहीं आता. मैं दुनिया की सबसे खूबसूरत शख्सियत को जन्मदिन की शुभकामनाएं भेज रहा हूं जो मेरी दुनिया भी है. भगवान करे कि तुम्हारा हर दिन तुम्हारी मुस्कान की तरह खूबसूरत हो. हैप्पी बर्थडे माए लव."

Advertisement

रकुल ने की खुलकर बात
रकुल प्रीत सिंह ने भी इस पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए जैकी का शुक्रिया अदा किया था. उन्होंने जैकी को लाइफ का 'बेस्ट गिफ्ट' बताया था. अब रिलेशनशिप के ऑफिशियल होने के कई महीनों बाद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि आखिर उन्होंने इसे पब्लिक करना क्यों चुना? फिल्म कंपैनियन को दिए इंटरव्यू में रकुल प्रीत सिंह ने कहा कि मुझे पता था कि जैकी मुझे विश करेंगे. हम अपने रिलेशनशिप को वैसे भी पब्लिक करने का प्लान कर ही रहे थे. मुझे लगा कि जैकी की ओर से केवल हैप्पी बर्थे और दो शब्द विशेज के रूप में आएंगे. नहीं पता था कि इस तरह जैकी कविता के रूप में मुझे विशेज देंगे. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet)

रकुल प्रीत सिंह ने आगे कहा कि हम दोनों की ही यह सोच थी कि अगर हम किसी रिलेशनशिप में हैं तो इसे छिपाना क्यों है. एक रिलेशनशिप में मुझे यही एक चीज कीमती लगती है कि अगर आप साथ हैं तो इसके इज्जत करें और जाहिर करें. अक्सर हमने कपल्स को अपने रिलेशनशिप को छिपाते हुए देखा है, इस सवाल पर रकुल ने कहा कि फेस करते हैं, हम सभी जानते हैं कि कौन कपल है. छिपना और भागना, सही नहीं है. हम दोनों के ही मन में रिलेशनशिप को छिपाने या इससे भागने की बात नहीं है. हम दोनों ही इस चीज में एक-दूसरे को इज्जत देते हैं. 

Advertisement

जैकी भगनानी संग रिलेशनशिप में हैं रकुल प्रीत सिंह, बर्थडे पर फोटो शेयर कर बताया सबसे बड़ा गिफ्ट

रकुल प्रीत सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशन लाइफ को बिल्कुल अलग रखना चाहती हैं. अजय देवगन संग फिल्म 'रनवे 34' में रकुल नजर आएंगी. इसके अलावा वह 'अटैक', 'मेडे', 'थैंक गॉड', 'डॉक्टर जी' और 'इंडियन 2' जैसे प्रोजेक्ट्स का भी हिस्सा हैं. 

 

Advertisement
Advertisement