scorecardresearch
 

Jackky Bhagnani संग कब शादी करेंगी Rakul Preet Singh? एक्ट्रेस ने बताए वेडिंग प्लान्स

रकुल प्रीत सिंह ने कुछ महीने पहले अपने बर्थडे के मौके पर जैकी भगनानी संग अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था. इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने पब्लिकली अपने रिलेशनशिप को इसलिए एक्सेप्ट किया है, क्योंकि उन्हें यह बहुत खूबसूरत लगता है. 

Advertisement
X
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जैकी भगनानी संग रिलेशनशिप में हैं रकुल प्रीत सिंह
  • रकुल प्रीत सिंह ने बताए वेडिंग प्लान्स

बॉलीवुड इंड्स्ट्री में शादियों का सीजन चल रहा है. कई सेलेब्स एक के बाद एक शादी के बंधन में बंध रहे हैं. ऐसे में फैंस यह जानने के लिए बेताब हैं कि बॉलीवुड के लवबर्ड्स रकुल प्रीत सिंह और एक्टर-प्रोड्यूसर जैक्की भगनानी कब शादी रचाएंगे. एक्ट्रेस ने अपने एक नए इंटरव्यू में अपने वेडिंग प्लान्स के बारे में जानकारी दी है. 

Advertisement

कब शादी करेंगी रकुल प्रीत सिंह?

रकुल प्रीत सिंह से एक इंटरव्य में उनकी शादी के बारे में पूछा गया. इस बारे में HT को जवाब देते हुए रकुल प्रीत ने कहा कि जब भी वो शादी करेंगी, तो इस बारे में जानकारी साझा करेंगी. फिलहाल वो अपने करियर पर फोकस कर रही हैं. 

रकुल प्रीत सिंह ने कुछ महीने पहले अपने बर्थडे के मौके पर जैकी भगनानी संग अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था. इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने पब्लिकली अपने रिलेशनशिप को इसलिए एक्सेप्ट किया है, क्योंकि उन्हें यह बहुत खूबसूरत लगता है. 

पति रोहनप्रीत सिंह संग Neha Kakkar का पेरिस वेकेशन, रेड आउटफिट में दिखीं गॉर्जियस 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet)


'मेरी जूती के बराबर, चारों उंगलियां फ्रैक्चर कर देती', Shamita Shetty पर भड़कीं Afsana Khan 

रकुल ने कहा- मैंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की, क्योंकि मैं करना चाहती थी. मैं जिन चीजों को सुनना चाहती हूं उन्हें ही सुनती हूं. मैं चीजों  से अफेक्ट नहीं होती हूं. मैं अपने आस-पास के शोर को खुद को परेशान नहीं करने देती. मैं कैमरा के सामने अपनी जॉब करती हूं और कैमरा के पीछे मेरा एक पर्सनल स्पेस है. 

Advertisement

रकुल के पास हैं कई फिल्में

वर्क फ्रंट की बात करें तो रकुल प्रीत सिंह के पास कई फिल्में हैं. वे जल्द ही अक्षय कुमार संग एक फिल्म में नजर आएंगी. रकुल आयुष्मान खुराना संग फिल्म डॉक्टर जी का भी हिस्सा होंगी. इसके अलावा एक्ट्रेस थैंक गॉड और छत्रीवाली में भी दिखाई देंगी. 

 

Advertisement
Advertisement