सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल पर भी जांच की जा रही है. इस मामले में एक्ट्रेस रकुलप्रीत का नाम भी खबरों में आया. अब अपना नाम सामने आने के बाद रकुल प्रीत सिंह ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई है. याचिका में उनके खिलाफ हो रही मीडिया कवरेज को रोकने की मांग की गई. कहा गया है कि क्यों उनकी इमेज को खराब करने की कोशिश की जा रही है.
जब वायरल हुआ था रकुल का वीडियो
बता दें कि रकुलप्रीत सिंह ड्रग्स से पहले शराब को लेकर भी खबरों में रह चुकी हैं. रकुल प्रीत उस वक्त चर्चा में आ गई थीं, जब उनका एक वीडियो बहुत वायरल हुआ था. दरअसल, कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया था. ऐसे में सभी लोग अपने घरों पर थे. लॉकडाउन में सरकार ने शराब की दुकानें खोलने का फैसला किया था. सरकार के इस अचानक फैसले से शराब की दुकानों के बाहर भारी भीड़ भी लग गई थी. तब एक्टर कमाल राशिद खान ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में रकुल प्रीत सिंह दिख रही थीं.
केआरके ने लिखा था, 'रकुल प्रीत सिंह लॉकडाउन के दौरान क्या खरीद रही थीं? वो शराब खरीद रही थीं?' केआरके का ये ट्वीट वायरल हुआ तो रकुल ने भी इस पर जवाब दिया था. इस ट्वीट के जवाब में रकुल प्रीत ने तंज कसते हुए लिखा, "वाह. मुझे नहीं पता था कि मेडिकल स्टोर शराब बेच रहे थे."
दरअसल रकुलप्रीत सिंह दवाई लेने के लिए मेडिकल स्टोर गई थीं.
वर्कफ्रंट पर रकुलप्रीत सिंह ने 2009 में अपने करियर की शुरुआत की थी. वो 11 साल से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. बॉलीवुड में आने से पहले वो साउथ इंडस्ट्री में काम करती थीं. उन्होंने Gilli नाम की फिल्म से करियर की शुरुआत की थी. रकुल प्रीत साउथ इंडस्ट्री काफी फेमस हैं. बॉलीवुड में वो दे दे प्यार दे, शिमला मिर्च, Aiyaary और यारियां जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.