scorecardresearch
 

Guru Gobind Singh Jayanti 2022: रकुल प्रीत सिंह ने गुरुद्वारे में टेका मत्था, एक्ट्रेस की सादगी जीत लेगी दिल

रकुल को गुरुद्वारे से निकलते हुए स्पॉट किया गया. रकुल ने इस दौरान पैपराजी से बात की और उन्हें प्रसाद बांटा. एक्ट्रेस का यह वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल है, जिसमें रकुल की सादगी देखते ही बन रही है.

Advertisement
X
रकुल प्रीत सिंह
रकुल प्रीत सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुरु गोब‍िंद स‍िंह जयंती पर रकुल ने गुरुद्वारे में टेका मत्था
  • पैपराजी के बीच बांटा प्रसाद

सिखों के 10वें गुरु गोब‍िंद सिंह की जयंती देशभर में मनाई जा रही है. एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने भी इस मौके पर गुरुद्वारे जाकर आशीर्वाद लिया. उन्हें गुरुद्वारे से निकलते हुए स्पॉट किया गया. रकुल ने इस दौरान पैपराजी से बात की और उन्हें प्रसाद बांटा. एक्ट्रेस का यह वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल है, जिसमें रकुल की सादगी देखते ही बन रही है. 

Advertisement

वीड‍ियो में रकुल यलो और व्हाइट कॉम्बीनेशन का च‍िकन कुर्ता और पलाजो पहनी नजर आ रही हैं. उन्होंने माथे पर दुपट्टे से सिर ढका है. चेहरे पर मास्क लगाए वे गुरुद्वारे से निकलती दिखाई दीं. रकुल की यह सादगी किसी का भी मन मोह ले. फैंस ने रकुल के इस वीड‍ियो पर हार्ट इमोजी के साथ रिएक्ट किया है. कुछ यूजर्स ने प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दी हैं. 

अंदर से कैसा दिखता है Harnaaz Sandhu का Miss Universe न्यूयॉर्क अपार्टमेंट? देखें Video

जैकी भगनानी संग रिलेशन में हैं 

रकुल प्रीत इन दिनों अपने रिलेशनश‍िप को लेकर सुर्ख‍ियों में हैं. वे एक्टर-प्रोड्यूसर जैकी भगनानी संग रोमांट‍िक रिलेशन में हैं. दोनों ने कुछ समय पहले ही अपने रिश्ते को ऑफ‍िश‍ियल किया था. एक्ट्रेस ने जैकी संग हाथ थामे फोटो शेयर कर लिखा था- 'थैंक यू माए लव. इस साल आप मेरे लिए सबसे बड़ा तोहफा बनकर आए हैं. मेरे जीवन में रंग भरने के लिए आपका शुक्रिया. मुझे हंसाते रहने के लिए भी शुक्रिया. जैसे आप हो वैसा होने के लिए शुक्रिया. आइए साथ में और यादें बनाते हैं.'

Advertisement

Shilpa Shetty की हरकत देख बोलीं Kirron Kher- तुम इतनी कंजूस हो, Video

इन फिल्मों का ह‍िस्सा हैं रकुल 

जैकी के जन्मद‍िन पर भी रकुल ने प्रोड्यूसर की एक क्यूट फोटो शेयर की थी. अब दोनों बॉलीवुड के चर्च‍ित कपल्स में शुमार हो चुके हैं. वहीं प्रोफेशनल फ्रंट पर बात करें तो रकुल अटैक, मेडे, थैंक गॉड, डॉक्टर जी और इंडियन 2 जैसे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं. वे 'छतरीवाली' फिल्म में भी लीड रोल निभा रही हैं. इस फिल्म में वे एक कंडोम टेस्टर की भूमिका निभाती नजर आएंगी. 

 

Advertisement
Advertisement