बॉलीवुड के ड्रग्स कार्टेल को ध्वस्त करने की एनसीबी ने ठान ली है. एनसीबी के रडार पर सिनेमा जगत के 50 सितारे हैं. कुछ के नामों का खुलासा हो गया है. कईयों के नामों से पर्दा उठना अभी बाकी है. आज एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह से एनसीबी ड्रग्स मामले को लेकर पूछताछ कर रही है.
एनसीबी के पास रकुल की ड्रग्स चैट
एनसीबी सूत्रों के मुताबिक, रकुल प्रीत की ड्रग्स चैट एनसीबी के हाथ लगी है. रकुल की ये ड्रग्स चैट रिया के साथ है. इसी चैट के सामने आने के बाद रकुल एनसीबी की रडार पर आईं. इसके अलावा रकुल का नाम रिया ने अपने बयान में लिया था. एनसीबी को उम्मीद है कि रकुल से पूछताछ में कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं.
रकुल के बाद एनसीबी दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश से पूछताछ करेगी. लंच टाइम तक करिश्मा के पहुंचने की संभावना है. वैसे करिश्मा कभी भी आए रकुल के बाद ही उनसे पूछताछ होगी. मालूम हो, करिश्मा दीपिका पादुकोण की मैनेजर हैं. दोनों की ड्रग्स चैट सामने आई थी.
#Breaking रकुलप्रीत सिंह NCB के दफ्तर पहुंची, ड्रग्स कनेक्शन पर होंगे सवाल@SwetaSinghAT @arvindojha @chitraaum #Bollywood #RakulpreetSingh #ATVideo
— AajTak (@aajtak) September 25, 2020
लाइव: https://t.co/YJ8WZk2Tko pic.twitter.com/Qa9Jv8zIP9
रकुल प्रीत सिंह के बारे में बताएं तो वे कई हिंदी और साउथ इंडियन फिल्मों में काम कर चुकी हैं. रकुल प्रीत ने साउथ सिनेमा के टॉप स्टार्स संग स्क्रीन शेयर किया है. रकुल ने बॉलीवुड में सिद्धार्थ मल्होत्रा और अजय देवगन जैसे सितारों संग काम किया है. रकुल प्रीत बीती रात ही हैदराबाद से मुंबई लौटी हैं. रकुल हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग कर रही थीं.