साउथ स्टार राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. ये इस साल की पहली बड़ी फिल्म है. पिक्चर में राम चरण के साथ कियारा आडवाणी भी तहलका मचाने के लिए तैयार हैं. आंध्रप्रदेश के राजमुंदरी में 'गेम चेंजर' का प्री-रिलीज इवेंट आयोजित किया गया था. इसमें आंध्रप्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने भी शिरकत की थी. इवेंट में शामिल होने कई फैंस पहुंचे. हालांकि इस इवेंट ने काफी दुर्भाग्यपूर्ण मोड़ ले लिया. इवेंट से लौटते हुए दो फैंस की एक्सीडेंट में मौत हो गई.
फैंस ने हादसे में गंवाई जान
मृतक फैंस की पहचान 23 साल के आरव मणिकांत और 22 साल के ठोकड़ा चरण के रूप में की गई है. 'गेम चेंजर' के प्री-रिलीज इवेंट में शामिल होने के बाद दोनों फैंस बाइक से घर लौट रहे थे. उनकी बाइक की टक्कर एक वैन से हुई, जिसके चलते उनकी जान चली गई. रंगमपेटा पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया गया है. सड़क हादसे में फैंस की जान जाने से एक्टर राम चरण दुखी हैं. उन्होंने दोनों लड़कों की मौत पर शोक व्यक्त किया है. साथ ही उनके परिवार को संवेदनाएं भी दीं.
राम चरण-पवन कल्याण मदद को आए आगे
फैंस की हादसे में हुई मौत की खबर मिलने के बाद राम चरण ने अपनी टीम को उनके परिवारों से मिलने और उन्हें सपोर्ट करने के लिए भेजा था. साथ ही एक्टर ने इस मुश्किल वक्त में मदद के लिए दोनों परिवारों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद पहुंचाने का ऐलान भी किया है. फिल्म के प्रोड्यूसर दिल राजू ने भी हादसे में मरने वाले दोनों लोगों के लिए आर्थिक मदद का ऐलान किया है.
उन्होंने दोनों लड़कों के परिवार को 5-5 लाख रुपये की मदद और हर तरह से सपोर्ट करने का आश्वासन दिया. मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि देते हुए दिल राजू ने कहा, 'मुझे अभी पता चला कि गेम चेंजर के इवेंट से लौटने के बाद 2 फैंस की मौत हो गई. राम चरण और मैंने इस कार्यक्रम के लिए जोर दिया और इसे आयोजित करने की मांग की थी. मैं प्रार्थना करता हूं कि उन दोनों की आत्माओं को शांति मिले. हम दोनों परिवारों के साथ खड़े रहेंगे और उनका समर्थन करेंगे. मैं तुरंत प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपए भेज रहा हूं और यह आश्वासन देता हूं कि हम उनके साथ खड़े रहेंगे.'
राम चरण और दिल राजू के अलावा आंध्रप्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने भी पीड़ितों के परिवारों को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का वादा किया है. इससे पहले दिसंबर 2024 में अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' के प्री-रिलीज इवेंट में भगदड़ मचने से एक महिला फैन ने अपनी जान गंवाई थी. इसके चलते अल्लू अर्जुन कानूनी पचड़े में फंसे थे.
फिल्म 'गेम चेंजर' की बात करें तो ये सिनेमाघरों में 10 जनवरी को रिलीज हो रही है.