इंडिया टुडे कॉन्क्लेव का शानदार आगाज हुआ. शुक्रवार को हुए इवेंट में ऑस्कर विनर राम चरण ने शिरकत की. साउथ सुपरस्टार ने इवेंट में अपने करियर और फिल्म को लेकर बात की. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि RRR के नाटू नाटू सॉन्ग पर डांस करना कितना मुश्किल था.
मुश्किल थी नाटू की शूटिंग
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में राम चरण ने नाटू नाटू गाने को लेकर कई सारी अनकहीं बातें शेयर की. सुपरस्टार ने बताया नाटू नाटू गाने पर डांस करना आसान नहीं था. गाने की शूटिंग के दौरान उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
वो बताते हैं, यूक्रेन के राष्ट्रपति के पैलेस में नाटू नाटू की शूटिंग हुई थी. 17 दिनों तक हमने इस गाने को शूट किया. हम यूक्रेन 7 दिन पहले पहुंचे थे. ताकि हम इस गाने पर डांस की प्रैक्टिस कर सकें. मैंने और जूनियर एनटीआर ने काफी मुश्किल डांस स्टेप्स किए हैं. ये उससे बहुत आसान था. लेकिन ट्रिकी भी था. क्योंकि हमें एक जैसा ही करना है. 12 दिनों तक गाने को शूट किया और 7 दिन प्रैक्टिस की. हम पूरा दिन शूट करते थे, शाम को फिर से प्रैक्टिस करते थे और फिर सुबह दोबारा शूट करते थे. मेरे डायरेक्टर इसे ब्यूटीफुली टॉर्चर करते थे. मेरे घुटनों में दर्द हो गया था. लेकिन मैजिक हुआ और उसका ईनाम भी मिल गया.
ऑस्कर में क्यों नहीं किया नाटू नाटू पर डांस
राम चरण से जब पूछा गया कि ऑस्कर में हर कोई नाटू नाटू पर जूनियर एनटीआर और राम चरण के डांस का इंतजार कर रहा था. पर स्टार्स का डांस देखने को नहीं मिला. इस बात पर करते हुए वो कहते हैं, मैं आशावादी हूं. मैं वहां बैठा था, मुझे नहीं पता था कि क्या हुआ. पर जब ऑस्कर मिला, तो बहुत खुशी महसूस हो रही थी. अब वो पल आ गया है, जब इसे एंजॉय किया जाए.
सलमान खान के हैं फैन
साउथ सिनेमा और बॉलीवुड के बारे में बात करते हुए कहा, ये इंडियन सिनेमा है. मैं चाहता हूं कि ग्लोबल ऑडियंस को पता चले कि हम एक सिनेमा हैं. मैं हिंदी सिनेमा का पार्ट बनना चाहता हूं. मैं बहुत से लोगों के पास पहुंचना चाहता हूं. हम साथ मिलकर इतिहास रच सकते हैं. फेवरेट बॉलीवुड स्टार पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो सलमान खान के फैन हैं. वहीं उनकी पत्नी उपासना शाहरुख खान की फैन हैं.
वहीं बायोपिक पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो भविष्य में विराट कोहली की बायोपिक करना चाहते हैं. उम्मीद है कि राम चरण की दिल की बातें, उनके फैंस तक पहुंचेंगी.