बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट की तस्वीरों पर खूब बवाल हो रहा है. न्यूड तस्वीरों पर ट्रोलिंग झेलने के बाद रणवीर के खिलाफ मुंबई के चैंबूर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है. रणवीर की तस्वीरों पर विवाद इतना बढ़ गया है कि उनकी गिरफ्तारी की मांग तक की जा रही है. लेकिन कई स्टार्स रणवीर की तस्वीरों पर हो रहे विवाद पर उनके सपोर्ट में आगे आ रहे हैं.
रणवीर को रामगोपाल वर्मा ने किया सपोर्ट
फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा भी रणवीर के सपोर्ट में लगातार अपनी बात रख रहे हैं. अब उन्होंने अपने एक ट्वीट में रणवीर को फिर से सपोर्ट किया है. रामगोपाल वर्मा ने लिखा- मेरा मानना है कि रणवीर सिंह ने अपनी न्यूड तस्वीरों के जरिए यह साबित कर दिया है कि वह महिलाओं के अधिकारों के लिए अंतिम मशाल उठाने वाले चैंपियन हैं और मैं उन्हें इसके लिए सलाम करता हूं.
I believe that @RanveerOfficial through an expression of his naked pictures proved that he’s the ultimate torch bearing champion for women’s rights and I salute him for that 🙏 pic.twitter.com/0xJZpodfkv
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) July 26, 2022
मिलिंद सोमन ने भी रणवीर को किया सपोर्ट
रामगोपाल वर्मा के अलावा फेमस मॉडल मिलिंद सोमन ने भी रणवीर सिंह को उनकी न्यूड तस्वीरों पर सपोर्ट किया है. मिलिंद सोमन ने ट्वीट कर लिखा- दुनिया में जितने लोग हैं, उतने विचार हैं. आप किस-किस की सुनेंगे? वैसे मिलिंद सोमन ने बात तो बिल्कुल सही की है. रणवीर से पहले भी कई एक्टर्स न्यूड फोटोशूट करा चुके हैं, तो फिर रणवीर की तस्वीरों पर ही इतना बवाल क्यों हो रहा है?
There are as many opinions as people in the world. Who would you listen to ?
— Milind Usha Soman (@milindrunning) July 26, 2022
इन दोनों स्टार्स के अलावा रणवीर सिंह की बेस्ट फ्रेंड आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर, उर्फी जावेद, पूनम पांडे समते कई स्टार्स ने रणवीर के न्यूड फोटोशूट पर उन्हें सपोर्ट किया है. लेकिन कई लोगों को उनकी तस्वीरों से आपत्ति भी हो रही है. न्यूड फोटोशूट कराने पर रणवीर की गिरफ्तारी की भी मांग की जा रही है. रणवीर के खिलाफ IPC की धारा 509, 292, 294, आईटी एक्ट के सेक्शन 67A के तहत केस दर्ज किया गया है. सोशल मीडिया से रणवीर की न्यूड तस्वीरें हटाने की बात भी की जा रही है. वैसे आपकी क्या राय है रणवीर के न्यूड फोटोशूट के बारे में?