डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा अपनी बेबाकी के लिए मशहूर हैं. इन दिनों राम के नए इंटरव्यू के खूब चर्चे हो रहे हैं. उन्होंने अपने नए इंटरव्यू में आमिर खान संग अनबन और अन्य विषयों पर बातचीत की है. ऐसे में राम गोपाल वर्मा ने बताया है कि उन्होंने प्रोड्यूसर करण जौहर संग मिलकर अपने बीच की गलतफहमियों को दफन कर दिया है.
रामू ने की करण की मदद
बॉलीवुड बबल के साथ इंटरव्यू में राम गोपाल वर्मा ने कहा, 'मुझे करण जौहर सहित बॉलीवुड में किसी से कोई समस्या नहीं है. मैं किसी को अपने लिए प्यार या नफरत रखने नहीं देता, यहां सब ठीक है. यहां तक कि जब करण ने भूत रिटर्न्स बनाई थी उन्होंने मुझसे टाइटल की मांग की थी. मैंने उन्हें टाइटल दिया और उन्होंने ट्विटर पर मुझे शुक्रिया कहा था. तो मुझे फिल्म इंडस्ट्री में किसी के साथ कोई समस्या नहीं है.'
स्टूडेंट ऑफ द ईयर का उड़ाया था मजाक
बता दें कि करण जौहर और राम गोपाल वर्मा को अक्सर एक दूसरे पर निशाना साधते हुए देखा गया है. साल 2013 में राम ने एक व्यंग्यात्मक ट्वीट करते हुए करण की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर को बेकार बताया था. उन्होंने लिखा था- 'अगर कोई करण जौहर की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से हटकर 'टीचर ऑफ द ईयर' बनाता है, तो यह 'डिजास्टर ऑफ द ईयर' बन जाएगा.' इस ट्वीट के जवाब में करण जौहर ने कहा था, 'डिजास्टर ऑफ द ईयर' आपका क्षेत्र है रामू... कोई भी कभी भी आपकी अपने लिए बनाई गई कंफर्टेबल प्लेस को रिप्लेस नहीं कर सकता.'
करण जौहर ने रामू को दी थी नसीहत
साल 2010 में राम गोपाल वर्मा ने करण की फिल्म माई नेम इज खान को लेकर लिखा था, ''मेरे पास एक बेहतर आईडिया है...मैं फिल्म बनाऊंगा माई नेम इज रावण और मणि को बनानी चाहिए रावण की कुर्बान.' उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें NRI कहानियों में कोई दिलचस्पी नहीं है, जिनके लिए करण जौहर को जाना जाता है. रामू की इस बात का जवाब करण ने फराह खान के शो तेरे मेरे बीच में में दिया था. करण जौहर ने कहा था कि क्योंकि राम गोपाल वर्मा अब सिनेमा नहीं बना रहे हैं तो उन्हें डाइट बिस्कुट बनाने शुरू कर देने चाहिए.
एक दूसरे के सपोर्ट में आए रामू-करण
लेकिन पिछले साल नेपोटिज्म विवाद के बीच राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट कर कहा था कि करण जौहर को फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म के प्रचार के लिए जिम्मेदार ठहराना भद्दी बात है. वहीं करण जौहर ने फिल्म भूत - द हॉन्टेड शिप के टाइटल के बारे में रामू से मदद मिलने को लेकर कहा था कि उन्होंने अपने 25 साल के करियर में ऐसी दरियादिली नहीं देखी है.