scorecardresearch
 

राम गोपाल वर्मा ने सत्या के सेट्स से शेयर की उर्मिला मातोंडकर की फोटोज, बोले- स्टारडम नहीं संभाला

राम गोपाल वर्मा ने सत्या के सेट्स से एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर की फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में साड़ी पहने खड़ी उर्मिला को शर्माते हुए देखा जा सकता है. वह किसी बिल्डिंग के अंदर हैं और बाहर ढेरों लोगों की भीड़ लगी हुई है, जो उर्मिला और अन्य सेलेब्स को शूट करते देखने आए हैं. 

Advertisement
X
राम गोपाल वर्मा और उर्मिला मातोंडकर
राम गोपाल वर्मा और उर्मिला मातोंडकर

राम गोपाल वर्मा मशहूर निर्देशकों में से एक हुआ करते हैं. अपने समय में उन्होंने कई बढ़िया फिल्मों को बनाया है, जिनकी तारीफ आज भी होती आ रही है. उन्हीं में से एक हैं सत्या. अब भले ही राम गोपाल वर्मा एक विवादित हस्ती बन गए हैं. लेकिन वह अपनी फिल्मों से जुड़ी अनजानी बातें आज भी फैंस को बताते रहते हैं और सेट्स पर खींची फोटोज को शेयर करते रहते हैं. सत्या के सेट्स से कुछ अनदेखी फोटोज को राम गोपाल वर्मा ने शेयर किया है.

Advertisement

राम गोपाल वर्मा ने शेयर कीं थ्रोबैक फोटोज

राम गोपाल वर्मा ने सत्या के सेट्स से एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर की फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में साड़ी पहने खड़ी उर्मिला को शर्माते हुए देखा जा सकता है. वह किसी बिल्डिंग के अंदर हैं और बाहर लोगों की भीड़ लगी हुई है, जो उर्मिला और अन्य सेलेब्स को शूट करते देखने आए हैं. 

उर्मिला मातोंडकर की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर करते हुए राम गोपाल वर्मा ने लिखा, 'फिल्म रंगीला के बाद अपने सुपर स्टारडम को संभालने में नाकाम होने पर शर्माती हुईं उर्मिला मातोंडकर का यह फोटो सत्या के Baara Chawl लोकेशन पर.' एक और फोटो को राम गोपाल वर्मा ने शेयर किया है, जिसमें अनुराग कश्यप और सौरभ शुक्ला भी हैं. इस फोटो में उर्मिला मातोंडकर को सीन के बारे में बताया जा रहा है, जबकि DOP जेरार्ड हूपर अपने फ्रेम को सेट करने में व्यस्त हैं. 

Advertisement

सलमान-प्रियंका के मेकअप आर्टिस्ट सुभाष सिंह पर हुआ जानलेवा हमला, बताई आपबीती

इसके अलावा एक और फोटो में राम गोपाल वर्मा ने अपनी टीम से फैंस को रूबरू करवाया है. उन्होंने बताया कि DOP जेरार्ड हूपर ने उन्हें सत्या की लोकेशन की यह बिहाइंड द सीन्स फोटोज भेजी है. आखिरी फोटो की बात करें तो राम गोपाल वर्मा बताते हैं, 'इस फोटो के लेफ्ट में अदिति है, मेरी खूबसूरत असिस्टेंट डायरेक्टर, बीच में एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर और मेरे कजिन शेखर हैं, जो आज से ठीक 5 दिन पहले कोविड की वजह से दुनिया छोड़ गए और राइट में चिन्ना हैं, जो मेरे प्रोडक्शन कंट्रोलर थे.'

हिट हुई थी सत्या, बदली स्टार्स की किस्मत

बता दें कि राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म सत्या 3 जुलाई 1998 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में मनोज बाजपेयी, उर्मिला मातोंडकर, सौरभ शुक्ला, शेफाली शाह, परेश रावल संग अन्य ने काम किया था. इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों ने पसंद किया था और बड़ी हिट हुई थी. समय के साथ इसे कल्ट क्लासिक का दर्जा भी मिला. इस फिल्म की वजह से मनोज बाजपेयी के करियर ने टर्न‍िंंग प्वाइंट लिया. वहीं सौरभ शुक्ला को कल्लू मामा के नाम से जाना जाने लगा था. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement