scorecardresearch
 

राम गोपाल वर्मा ने कंगना को बताया न्यूक्लियर बॉम्ब, फिर डिलीट कर दिया ट्वीट

अब हैरानी की बात ये है कि इस तारीफ के बाद ही राम गोपाल की तरफ से वो ट्वीट डिलीट कर दिया गया. जिस ट्वीट में उन्होंने कंगना को लेकर इतने बड़े दावे किए, उस ट्वीट को उन्होंने तुरंत गायब कर दिया.

Advertisement
X
कंगना रनौत-राम गोपाल वर्मा
कंगना रनौत-राम गोपाल वर्मा

एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी फिल्मों से तो सुर्खियां बटोरती ही हैं, इसके अलावा उनकी सोशल मीडिया पर सक्रियता भी उन्हें खबरों में बनाए रखने का काम करती हैं. मुद्दा कोई भी क्यों ना हो, कंगना की तरफ से जरूर ट्वीट देखने को मिल जाता है. आजकल एक्ट्रेस खुद ही अपनी एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रही हैं. कभी खुद को टॉम क्रूज से बेहतर बता रही हैं तो कभी ऑस्कर विजेता से अपनी तुलना कर रही हैं.

Advertisement

राम गोपाल वर्मा ने की कंगना की तारीफ

हाल ही में कंगना रनौत ने अपनी अपकमिंग फिल्म धाकड़ के सेट से एक फोटो शेयर की थी. उस फोटो में कंगना का धाकड़ अंदाज देखने को मिल रहा था. अब कंगना की उस फोटो पर डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा की तरफ से एक ट्वीट किया गया था. वे एक्ट्रेस की लगन और मेहनत देख इतना इंप्रेस हो गए कि उनकी जमकर तारीफ करने को मजबूर दिखे. राम गोपाल वर्मा ने लिखा- ये सबसे बेहतरीन क्लोज अप है. मैंने किसी दूसरे एक्टर के अंदर ऐसी इंटेंसिटी नहीं देखी. तुम तो न्यूक्लियर बॉम्ब हो.

तारीफ वाला ट्वीट किया डिलीट

अब हैरानी की बात ये है कि इस तारीफ के बाद ही राम गोपाल की तरफ से वो ट्वीट डिलीट कर दिया गया. जिस ट्वीट में उन्होंने कंगना को लेकर इतने बड़े दावे किए, उस ट्वीट को उन्होंने तुरंत गायब कर दिया. अब डिलीट करने की क्या वजह रही, ये साफ नहीं हो पा रहा है लेकिन डायरेक्टर का कंगना के लिए ये कहना उनके फैन्स को खासा पसंद आ गया. वैसे भी जब से कंगना ने खुद की तुलना बड़े-बड़े इंटरनेशनल स्टार्स से की है, उस बीच एक डायरेक्टर का उनकी तारीफ में ये सब कहना काफी मायने रखता है. ये उनके बयानों को बल देने वाला साबित हो सकता है.

Advertisement

कंगना के अपकमिंग प्रोजेक्ट

वर्क फ्रंट पर बात करें तो कंगना रनौत धाकड़ के अलावा थलाइवी और तेजस में भी नजर आने वाली हैं. एक तरफ थलाइवी में वे जयललिता का रोल अदा कर रही हैं, वहीं तेजस में एक पायलट की भूमिका निभाने जा रही हैं. दोनों ही फिल्मों को लेकर बढ़िया बज बना हुआ है. थलाइवी को लेकर तो कहा जा रहा है कि उस फिल्म को इसी साल रिलीज किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement