scorecardresearch
 

जब आमिर खान को लेकर राम गोपाल वर्मा ने दिया था विवादित बयान, डायरेक्टर ने बताया क्या है अंजाम

राम गोपाल वर्मा ने उस समय कहा था कि रंगीला में वेटर का किरदार निभाने वाले एक्टर ने आमिर खान से ज्यादा अच्छी एक्टिंग की है. जाहिर तौर पर उनके इस कथन को लेकर विवाद खड़ा हो गया था. अब हाल ही में राम गोपाल वर्मा ने फिल्म रंगीला को लेकर एक इंटरव्यू में बातचीत की. बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए राम गोपाल वर्मा ने बताया कि असल में आखिर आमिर और उनके बीच किस बात को लेकर अनबन हुई थी.

Advertisement
X
राम गोपाल वर्मा-आमिर खान
राम गोपाल वर्मा-आमिर खान

आमिर खान, उर्मिला मातोंडकर और जैकी श्रॉफ स्टारर फिल्म रंगीला को रिलीज हुए 25 साल बीत चुके हैं. डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा की बनाई ये फिल्म 1995 रिलीज हुई थी और दर्शकों को खूब पसंद आई थी. हालांकि इस फिल्म के बाद आमिर खान और राम गोपाल वर्मा ने दोबारा कभी साथ काम नहीं किया. उस समय फिल्म के नाम के साथ एक विवाद भी जुड़ गया था, जिसके बारे में अब राम गोपाल वर्मा ने खुलकर बात की है.

Advertisement

राम गोपाल वर्मा ने दिया था आमिर खान पर ये बयान

राम गोपाल वर्मा ने उस समय कहा था कि रंगीला में वेटर का किरदार निभाने वाले एक्टर ने आमिर खान से ज्यादा अच्छी एक्टिंग की है. जाहिर तौर पर उनके इस कथन को लेकर विवाद खड़ा हो गया था. अब हाल ही में राम गोपाल वर्मा ने फिल्म रंगीला को लेकर एक इंटरव्यू में बातचीत की. बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए राम गोपाल वर्मा ने बताया कि असल में आखिर आमिर और उनके बीच किस बात को लेकर अनबन हुई थी.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by RGV (@rgvzoomin)

आमिर पर बयान को लेकर रामू की सफाई

राम गोपाल वर्मा ने कहा, 'मैं यह बात हजारों बार साफ कर चुका हूं कि उस समय एक पत्रकार मुझसे बात कर रहे थे और मैंने बहुत तकनीकी प्वाइंट उनके सामने रखा था, जिसे उन्होंने गलत ढंग से पेश किया. लोग नहीं समझते की परफॉर्मेंस कैसे काम करती है. मेरे बोलने का मतलब था कि आमिर ने जब अपना डायलॉग बोला तब वेटर ने बढ़िया एक्सप्रेशन दिए, जिससे दर्शकों को हंसी आई. इसका मतलब ये नहीं है कि आमिर ने खराब काम किया. उन्होंने तो अपनी लाइन बोली जैसे उन्हें बोलनी थी. लेकिन अगर मैं वेटर के लिए किसी ऐसे एक्टर को रखता तो सही एक्सप्रेशन नहीं देता तो उसका असर भी दर्शकों पर नहीं पड़ता और वह नहीं हंसते.'

Advertisement

इरफान खान के बेटे बाबिल ने मां सुतपा से मांगी माफी, ये है वजह

उन्होंने आगे कहा, 'यह एक टेक्निकल प्वाइंट है. उस समय कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में आमिर को लेकर मेरी इस बात को गलत ढंग से पेश किया था. उस समय मोबाइल फोन नहीं हुआ करते थे. मैं तब साउथ में किसी तमिल फिल्म की शूटिंग कर रहा था. आमिर ने मुझसे संपर्क करने की कोशिश की, जो हो नहीं पाया. तो उन्होंने सोचा कि मैं जानबूझकर उनसे बात नहीं कर रहा हूं. इसके बाद उन्होंने प्रेस में कुछ और कह दिया. इस सबके बाद मैं जब आमिर खान से मिला तब मैंने उन्हें बताया कि जो उन्होंने सुना वो मैंने ही कहा था, लेकिन मेरी बात का मतलब वो नहीं था जो खबर में बताया गया है. हालांकि आमिर को लगा कि मैं उनके साथ धोखा किया है और वो मेरी ही गलती थी.'

आखिर क्यों साथ नहीं आए आमिर-रामू?

राम गोपाल वर्मा ने बारे में भी बात की कि आखिर उन्होंने आमिर खान के साथ रंगीला के बाद दोबारा काम क्यों नहीं किया. राम गोपाल वर्मा ने कहा, ' आमिर खान बहुत समर्पित, भावुक और धैर्यवान किस्म के इंसान हैं, जो कि मैं नहीं हूं. मैं एक बहुत आवेगी यानी बिना कुछ सोचे-समझे चीज कर देने वाला इंसान हूं, जो अभी सबकुछ करना चाहता है. आमिर सोच समझकर काम करते हैं, जो उनकी अच्छी बात है. लेकिन हम दोनों के स्वभाव बिल्कुल अलग हैं. रंगीला के बाद हुई गलतफहमियों के बाद हमने कभी काम का सोचा नहीं. मेरी उनसे कोई नाराजगी नहीं है और ना ही उनकी मुझसे है.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement