scorecardresearch
 

जब अनिल कपूर ने गुलशन ग्रोवर की आंख में मारा था पंच, सालों तक नहीं की एक दूसरे से बात

राम लखन में अन‍िल कपूर, जैकी श्रॉफ, ड‍िंपल कपाड़‍िया और माधुरी दीक्ष‍ित ने मुख्य किरदार निभाया था. लेक‍िन दोनों लीड एक्टर्स के अलावा निगेट‍िव रोल में गुलशन ग्रोवर भी खूब जमे थे. फिल्म के बाद अन‍िल और गुलशन के बीच कई सालों तक बात नहीं हुई थी. आइए जानें क्यों.

Advertisement
X
 अन‍िल कपूर-गुलशन ग्रोवर
अन‍िल कपूर-गुलशन ग्रोवर

अन‍िल कपूर और जैकी श्रॉफ स्टारर फिल्म राम लखन बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में एक है. फिल्म को 32 साल हो गए हैं. इन 32 सालों में सुभाष घई निर्देश‍ित इस फिल्म को आज भी आइकॉन‍िक फिल्म के तौर पर याद किया जाता है. राम लखन में अन‍िल कपूर, जैकी श्रॉफ, ड‍िंपल कपाड़‍िया और माधुरी दीक्ष‍ित ने मुख्य किरदार निभाया था. लेक‍िन दोनों लीड एक्टर्स के अलावा निगेट‍िव रोल में गुलशन ग्रोवर भी खूब जमे थे. फिल्म के बाद अन‍िल और गुलशन के बीच कई सालों तक बात नहीं हुई थी. आइए जानें क्यों.

Advertisement

अन‍िल ने मारा था गुलशन ग्रोवर को पंच 

दरअसल, फिल्म में एक फाइट सीन के दौरान अन‍िल कपूर ने गुलशन ग्रोवर की आंख को चोट‍िल कर दिया था. यह था तो एक हादसा पर गुलशन ने अन‍िल के लिए कई सालों तक दिल में नाराजगी रखी. गुलशन ग्रोवर ने अन‍िल के घर जाकर उन्हें गाली तक दे दी थी. अन‍िल को भी गुस्सा आया और उन्होंने भी गुलशन को जवाब दिया. 

देखें आजतक लाइव TV

सालों बाद इस फ‍िल्म में दोनों दोबारा आए थे नजर  

इसके बाद से अन‍िल और गुलशन के बीच बातचीत बंद हो गई. दोनों कई सालों तक एक-दूसरे से नाराज रहे. आख‍िरकार अन‍िल के भाई बोनी कपूर ने दोनों की सुलह करवाई. सभी गिले-श‍िकवे मिटाकर अन‍िल कपूर और गुलशन ग्रोवर एक बार फिर फिल्म लोफर में नजर आए. 

Advertisement

राम लखन फिल्म की बात करें तो साल 1989 में रिलीज यह फिल्म सुपरहिट रही थी. यह उस साल की दूसरी सबसे अध‍िक कमाई करने वाली फिल्म थी. अन‍िल कपूर के किरदार लखन को दर्शकों ने जबरदस्त प्यार दिया था. वहीं गुलशन ग्रोवर ने फिल्म में केसर‍िया विलायती उर्फ बैडमैन का रोल निभाया था. इसी के बाद से गुलशन को बैडमैन के नाम से भी जाना जाने लगा था. 

 

Advertisement
Advertisement