दिवाली पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है. फिल्म ने दो दिनों में 26.65 करोड़ का कलेक्शन किया है. पहले दिन राम सेतु ने 15.25 करोड़ का कारोबार किया. दूसरे दिन भी अक्षय की फिल्म मजबूती से बनी रही. राम सेतु को मिल रहे रिस्पॉन्स को देखकर लगता है मूवी चल पड़ेगी. राम सेतु ने बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की थैंक गॉड को पटखनी दी है.
राम सेतु के लिए किसे मिली कितनी फीस?
अक्षय कुमार, नुसरत भरुचा, सत्यदेव कांचराना और जैकलीन फर्नांडिस की ये फिल्म लोगों को पसंद आ रही है. एडवेंचर ड्रामा लोगों को थ्रिल करने में कामयाब हुआ है. फिल्म की कहानी आर्कियोलॉजिस्ट के राम सेतु को बचाने के मिशन पर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम सेतु 85 करोड़ के बजट में बनी है. फिल्म का बजट तो आपने जान लिया, तो क्यों ना इसकी स्टारकास्ट की फीस के बारे में भी पता किया जाए. राम सेतु की स्टारकास्ट में किसे मिली सबसे ज्यादा और किसे कम, जानते हैं.
अक्षय कुमार
खिलाड़ी कुमार ने मूवी में डॉक्टर आर्यन कुलश्रेष्ठ का रोल प्ले किया है. वे आर्कियोलॉजिस्ट बने हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम सेतु के हाईएस्ट पेड एक्टर खिलाड़ी कुमार ही हैं. उन्हें 50 करोड़ फीस दिए जाने की चर्चा है.
नुसरत भरुचा
फिल्म में नुसरत भरुचा ने अक्षय कुमार की पत्नी का रोल प्ले किया है. वे प्रोफेसर गायत्री कुलश्रेष्ठ के रोल में हैं. चर्चा है एक्ट्रेस को इस रोल के लिए 3 करोड़ फीस मिली है.
जैकलीन फर्नांडिस
मूवी में श्रीलंकन ब्यूटी जैकलीन ने डॉक्टर सैंड्रा रेबेलो का रोल प्ले किया है. रिपोर्ट हैं कि जैकलीन को फिल्म का हिस्सा बनने के लिए 4 करोड़ फीस दी गई है.
जेनिफर Piccinato
राम सेतु के लिए एक्ट्रेस जेनिफर Piccinato को 75 लाख फीस दिए जाने की खबर है.
सत्यदेव कांचराना
राम सेतु में साउथ स्टार सत्यदेव कांचराना अहम रोल में दिखे. उनके काम को काफी पसंद भी किया गया. एक्टिंग के मामले में वे खिलाड़ी कुमार से कम नहीं लगे. चर्चा है सत्यदेव कांचराना को 1 करोड़ फीस दी गई है.
राम सेतु की स्टारकास्ट को मिली इस फीस की हम पुष्टि नहीं करते हैं. इस फिल्म के साथ अक्षय कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमबैक किया है. इससे पहले आई उनकी तीन फिल्में बुरी तरह पिटी थीं. सम्राट पृथ्वीराज, बच्चन पांडे, रक्षाबंधन को ऑडियंस नहीं मिली थी. साल खत्म होते होते राम सेतु ने अक्षय की डूबती नैय्या पार लगा दी.
ये तो रही बात अक्षय कुमार और फिल्म के स्टारकास्ट की फीस की, अब आप बताएं आपने राम सेतु देखी?