scorecardresearch
 

Ram Setu Twitter Review: बेस्ट दिवाली गिफ्ट है अक्षय कुमार की 'राम सेतु', लोगों ने बताया- Blockbuster

Ram Setu Twitter Review: अक्षय कुमार की एक्टिंग और लुक की भी फैंस तारीफें कर रहे हैं. फिल्म का VFX, स्टोरीलाइन, क्लाइमैक्स...सभी चीजों ने दर्शकों को इंप्रेस किया है. अभिषेक शर्मा ने फिल्म को डायरेक्ट किया है और दिवाली के मौके पर उन्होंने अपनी इस फिल्म को रिलीज करके डबल धमाका कर दिया है.

Advertisement
X
राम सेतु फिल्म का पोस्टर
राम सेतु फिल्म का पोस्टर

Ram Setu Twitter Review: अक्षय कुमार ने फैंस को दिवाली का बड़ा तोहफा दे दिया है. अक्षय की मचअवेटेड फिल्म राम सेतु आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म देखकर लौट रहे दर्शक अक्षय की राम सेतु की जमकर तारीफें कर रहे हैं. फिल्म को अभी तक पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ ही मिल रहा है. फैंस ने राम सेतु को परफेक्ट दिवाली गिफ्ट बता दिया है. 

Advertisement

लोगों को पसंद आ रही अक्षय की फिल्म

अक्षय कुमार की एक्टिंग और लुक की भी फैंस तारीफें कर रहे हैं. फिल्म का VFX, स्टोरीलाइन, क्लाइमैक्स...सभी चीजों ने दर्शकों को इंप्रेस किया है. अभिषेक शर्मा ने फिल्म को डायरेक्ट किया है और दिवाली के मौके पर उन्होंने अपनी इस फिल्म को रिलीज करके डबल धमाका कर दिया है. राम सेतु की रिलीज के साथ लोगों की दिवाली में खुशियों के रंग भर गए हैं. 

राम सेतु में अक्षय कुमार एक पुरातत्व विशेषज्ञ बने हैं. फिल्म को मिल रहे रिएक्शन देखकर लग रहा है कि एक्शन किंग अक्षय ने जबरदस्त वापसी की है. राम सेतु में अक्षय के अलावा जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा भी लीड रोल में हैं. 

अक्षय के दीवाने हुए लोग

एक यूजर ने फिल्म को 5 में से 4 स्टार दिए हैं. यूजर ने फिल्म की काफी तारीफ की है और अक्षय को फुल ऑफ एनर्जी बताया है. 

Advertisement

एक दूसरे यूजर ने राम सेतु को बेस्ट दिवाली गिफ्ट बता दिया है. यूजर ने लिखा- एक शब्द में कहें तो राम सेतु एक एडवेंचरस रिलीजस राइड है. लंबे समय बाद मूवी लवर्स को बेस्ट दिवाली गिफ्ट मिला है. वीएफएक्स शानदार हैं. डायरेक्शन माइंड ब्लोइंग है. 

राम सेतु का बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म थैंक गॉड से क्लैश हो रहा है. दोनों स्टार्स की फिल्में कई बार बॉक्स ऑफिस पर टकरा चुकी हैं. अब देखते हैं कि इस बार दर्शकों को किसकी फिल्म कितनी पसंद आती है. आप कौन सी फिल्म देखने की प्लानिंग कर रहे हैं. 


 

 

Advertisement
Advertisement