scorecardresearch
 

रामविलास पासवान के निधन से शोक में बॉलीवुड, सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

गुरुवार को लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान का निधन हो गया. दिल्ली के निजी अस्पताल में पासवान ने अंतिम सांस ली. लंबे समय से बीमार चल रहे रामविलास पासवान का निधन सभी को दुख देने वाला है.

Advertisement
X
रामविलास पासवान
रामविलास पासवान

गुरुवार को केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान का निधन हो गया. दिल्ली के निजी अस्पताल में पासवान ने अंतिम सांस ली. लंबे समय से बीमार चल रहे रामविलास पासवान का निधन सभी को दुख देने वाला है. दलित और पिछड़ी जाति का हमेशा प्रतिनिधित्व करने वाले पासवान को एक सशक्त और सच्चे नेता के रूप में हमेशा याद रखा जाएगा. उनके जाने से देश की राजनीति को गहरी क्षति पहुंची है. बॉलीवुड भी इस काबिल और वरिष्ठ नेता के जाने से दुखी है. सेलेब्स सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर कर रहे हैं.

Advertisement

बॉलीवुड ने किया रामविलास पासवान को याद

सिंगर कैलाश खेर से लेकर रितेश देशमुख तक, सभी बड़े कलाकारों ने इस महान नेता को श्रद्धांजलि दी है. कैलाश ट्वीट कर लिखते हैं- केन्द्र में मंत्री श्री @irvpaswan की देह पंचतत्व में विलीन हो गई, हमको जब भी मिले बहुत आदर प्रेम से मिले. भली आत्मा. परमेश्वर दिवंगत आत्मा को सद्गति दें.अतः प्रियजनों को सामर्थ्य दे इस क्षति को सहन करने की. हरि ॐ संवेदनाएं परिवार संग.

रितेश देशमुख ने दुख जाहिर करते हुए लिखा है- जानकर दुख हुआ कि पासवान जी हमारे बीच नहीं रहे. उनको मेरी श्रद्धांजलि. उनकी लैगेसी हमेशा याद रखी जाएगी. उनकी आत्मा को शांति मिले.

निम्रत कौर ने भी ऐसा ही ट्वीट कर रामविलास पासवान को याद किया है. उनके अलावा रणदीप हुड्डा, मधुर भंडारकर जैसे कई सेलेब्स ने भी अपना शोक जाहिर किया है. किसी ने उनके राजनीतिक करियर की तारीफ की है, तो किसी ने उनके व्यक्तित्व को प्रभावशाली बताया है.

Advertisement

रामविलास पासवान के निधन की सूचना उन्हीं के बेटे चिराग पासवान ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी. उन्होंने लिखा था- पापा....अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं. Miss you Papa.

उनके उस भावुक ट्वीट के बाद पीएम मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह तक, सभी ने इस नेता को श्रद्धांजलि दी और उनके काम को याद किया.

Advertisement
Advertisement