फिल्ममेकर नितेश तिवारी बॉलीवुड के सबसे सफल डायरेक्टर में से एक हैं. उनकी फिल्म 'दंगल' इंडियन सिनेमा के इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. इसके अलावा उन्होंने अभी तक जितनी भी फिल्में बनाई हैं, सभी ऑडियंस को बहुत पसंद आई है. फिर चाहे वो उनकी डेब्यू फिल्म 'चिल्लर पार्टी' हो या सुशांत सिंह राजपूत की 'छिछोरे'.
नितेश तिवारी ने रणबीर की किस फिल्म को डायरेक्ट करना के लिए चुना?
हाल ही में नितेश यू ट्यूब चैनल 'गेम चेंजर' पर बातचीत करने पहुंचे जहां उन्होंने अपने और अपनी फिल्मों को लेकर काफी बातें की. इस दौरान डायरेक्टर के साथ एक रैपिड फायर राउंड भी खेला गया जिसमें उन्होंने होस्ट कोमल नाहटा के कई सारे सवालों का जवाब दिया. उनसे सवाल किया गया वो रणबीर कपूर की 'एनिमल पार्क' और 'मिर्जापुर 4' में से कौन सा प्रोजेक्ट डायरेक्ट करना पसंद करेंगे.
तो इसपर नितेश ने बहुत सोच समझकर अपना जवाब दिया. डायरेक्टर ने कहा कि वो ऐसी फिल्म चुनना पसंद करेंगे जो वो कभी बनाने का सोचने नहीं वाले हैं. उन्होंने रणबीर कपूर की 'एनिमल पार्क' को चुनने का फैसला किया. वो आगे इस फिल्म को डायरेक्ट करने की वजह भी बताते हैं. नितेश ने कहा, 'मैं एक बेहतर और ज्यादा लुभाने वाली फिल्म को चुन रहा हूं. ये मुझे मौका देगी कि मैं एक्टर्स से ज्यादा शानदार परफॉरमेंस निकाल पाऊं. मुझे उसी के साथ रणबीर कपूर के साथ काम करने का मौका मिलेगा जो मेरे बहुत प्रिय भी हैं.'
नितेश तिवारी बना रहे रणबीर के साथ 'रामायण', कब होगी रिलीज?
डायरेक्टर नितेश तिवारी पहले से रणबीर कपूर के साथ मेगा बजट पीरियड ड्रामा फिल्म 'रामायण' पर काम कर रहे हैं. वो इसे दो पार्ट में बना रहे हैं जिसका पहला पार्ट शूट भी हो चुका है. मेकर्स इसकी एडिटिंग पर काम कर रहे हैं. वहीं इसका दूसरा पार्ट बहुत जल्द शूट होना शुरू होगा. इस फिल्म की कास्ट भी शानदार है. नितेश तिवारी ने अपनी फिल्म में रणबीर कपूर के साथ साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी, टीवी एक्टर रवि दुबे, लारा दत्ता, अरुण गोविल, शीबा चड्ढा और 'रॉकिंग स्टार' यश जैसे एक्टर्स को कास्ट किया है. फैंस को इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार भी है. ऐसे में देखना होगा कि क्या नितेश तिवारी दंगल और छिछोरे की तरह रामायण जैसी कहानी को भी बड़े पर्दे पर निखार पाते हैं या नहीं.
वहीं बात करें रणबीर कपूर की 'एनिमल पार्क' की, तो ये फिल्म अपनी पिछली फिल्म से थोड़ी और डार्क और खूंखार होने वाली है. इस बात को खुद फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा एक इंटरव्यू में कह चुके हैं. फिल्म में रणबीर कपूर का भी डबल रोल होने वाला है. वो जहां फिल्म में बतौर हीरो तो होंगे ही, लेकिन साथ ही विलन की भूमिका निभाते भी नजर आएंगे. 'एनिमल' के पोस्ट क्रेडिट सीन में हमें रणबीर के एक और किरदार 'अजीज' का चेहरा दिखाया गया था. जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि 'एनिमल पार्क' में डायरेक्टर सभी हदों को पार करने वाले हैं.