scorecardresearch
 

अनुराग कश्यप के सपोर्ट में रामगोपाल वर्मा, डायरेक्टर को बताया संवेदनशील इंसान

रामगोपाल वर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा- जिस अनुराग कश्यप को मैं जानता हूं वो एक बेहद संवेदनशील और इमोशनल इंसान है और पिछले बीस सालों में मैंने कभी ना तो इस बारे में देखा और ना ही सुना कि उसने किसी को हर्ट किया हो.

Advertisement
X
अनुराग कश्यप और पायल घोष
अनुराग कश्यप और पायल घोष

डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगने के बाद सोशल मीडिया पर अनुराग को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है और इंडस्ट्री के कई नामचीन सितारों ने अनुराग को सपोर्ट किया है. अनुराग कश्यप की दोनों पूर्व पत्नियां यानि आरती बजाज और कल्कि केकलां, एक्ट्रेसेस राधिका आप्टे, तापसी पन्नू, टिस्का चोपड़ा, सुरवीन चावला, गुनीत मोंगा, अंजना सुखानी और ऋचा चड्ढा जैसे लोग अनुराग को सपोर्ट कर चुके हैं. अब इस मामले में डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा का ट्वीट आया है और उन्होंने भी अनुराग को बेहद संवेदनशील और इमोशनल शख्स बताया है. 

Advertisement

रामगोपाल वर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा- जिस अनुराग कश्यप को मैं जानता हूं वो एक बेहद संवेदनशील और इमोशनल इंसान है और पिछले बीस सालों में मैंने कभी ना तो देखा और ना ही सुना कि उसने किसी को हर्ट किया है. तो मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि ये हो क्या रहा है. 

रामगोपाल वर्मा के साथ काफी कुछ सीखा है अनुराग ने

गौरतलब है कि रामगोपाल वर्मा ने फिल्म सत्या का निर्देशन किया था और ये फिल्म बॉलीवुड इंडस्ट्री में बेहतरीन क्राइम फिल्म के रूप में शुमार की जाती है. अनुराग ने ही इस फिल्म की कहानी सौरभ शुक्ला के साथ मिलकर लिखी थी. अनुराग अपने कई इंटरव्यू में बता चुके हैं कि उनके लिए रामगोपाल वर्मा के सेट्स ही फिल्म स्कूल रहे हैं क्योंकि उन्होंने इससे पहले डायरेक्शन सीखने के लिए किसी फिल्म स्कूल का सहारा नहीं लिया था. हालांकि उन्होंने इसके बाद अपनी खुद की फिल्में के निर्देशन करने का फैसला किया था और इसके बाद पांच और ब्लैक फ्राइडे जैसी फिल्में बनाई थीं जिनमें से पांच तो कभी रिलीज ही नहीं हो पाई.

Advertisement

वही आजतक से बात करते हुए पायल घोष ने कहा था कि अनुराग कश्यप दिखाते हैं कि वो औरतों की इज्जत करते हैं लेकिन असल जिंदगी में वो ऐसे नहीं हैं. वो नकाब पहनकर रखते हैं. उन्होंने मुझसे पहले दिन काफी अच्छा व्यवहार किया था लेकिन जब उन्होंने मुझे अपनी सिनेमा की लाइब्रेरी में बुलाया तो उन्होंने मुझसे गलत हरकत की थी. मैंने उन्हें कहा कि मैं सहज नहीं हूं तो उन्होंने कहा था कि वे कई एक्ट्रेसेस को लॉन्च कर चुके हैं और वे सभी अब तक कूल रही हैं.

अनुराग कश्यप ने अपने ट्वीट्स के सहारे कहा था कि वे जिस हिसाब से सत्ता के खिलाफ बोलते हैं, वे इस तरह के घिनौने आरोपों की उम्मीद कर रहे थे. उन्होंने ये भी कहा कि उन पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं. 

 

 

Advertisement
Advertisement