scorecardresearch
 

Dangerous Khatra Trailer Release: लिपलॉक से बेडरूम रोमांस तक, देश की पहली लेस्बियन फिल्म तोड़ेगी बोल्डनेस के सारे रिकॉर्ड!

खतरा डेंजरस फिल्म की कहानी दो फीमेल्स की है, जिन्हें आपस में प्यार हो जाता है. वो होमोसेक्सुअल रिलेशनशिप में रहती हैं. फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें साउथ फिल्मों की हॉट और सेंसेशनल डीवा अप्सरा रानी और नैना गांगुली लीड रोल निभा रही हैं.

Advertisement
X
खतरा डेंजरस का पोस्टर
खतरा डेंजरस का पोस्टर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खतरा डेंजरस में बोल्ड सीन्स की भरमार
  • रामगोपाल वर्मा ने बनाई है फिल्म

डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा की फिल्म खतरा डेंजरस का ट्रेलर 2 रिलीज हो गया है. ये भारत की पहली लेस्बियन क्राइम एक्शन ड्रामा फिल्म होगी. फिल्म 8 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इंटेंस रोमांस, क्राइम और सस्पेंस से भरी इस फिल्म का ट्रेलर हद से ज्यादा बोल्ड है.

Advertisement

कैसा है रामगोपाल वर्मा की फिल्म का ट्रेलर?

फिल्म में रोमांटिक सीन्स की भरमार है. किसिंग सीन्स से लेकर बेडरूम रोमांस तक, मानो बोल्डनेस की सभी हदें पार हो गई हैं. इंटीमेसी और एडल्ट कंटेंट की वजह से मूवी को A सर्टिफिकेट मिला है. फिल्म की कहानी दो फीमेल्स की है, जिन्हें आपस में प्यार हो जाता है. वो होमोसेक्सुअल रिलेशनशिप में रहती हैं. फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें साउथ फिल्मों की हॉट और सेंसेशनल डीवा अप्सरा रानी और नैना गांगुली लीड रोल निभा रही हैं.

Dasvi Trailer Release: जेल पहुंचे नेताजी, ली दसवीं पास करने की शपथ, जाट नेता बन छाए Abhishek Bachchan
 

बोल्डनेस की हदें पार

इसे अब तक की सबसे बोल्ड फिल्म कहा जा रहा है. मूवी का ट्रेलर सामने आने के बाद ये बात काफी हद तक सही साबित होती है. इस मूवी को लेकर काफी बज भी बना हुआ है. इसे रामगोपाल वर्मा ने बनाया है. मूवी के पोस्टर्स भी काफी बोल्ड  हैं.

Advertisement

Bachchhan Paandey Box Office Collection Day 5: बच्चन पांडे के लिए 'ग्रहण' बनी The Kashmir Files, 5वें दिन भी कमाई में गिरावट जारी
 

फिल्म खतरा डेंजरस में बोल्डनेस को देख आपके पसीने छूट जाएंगे. लिप लॉक होने से लेकर इंटीमेट सीन्स तक, सभी एक्सट्रीम है. इस मूवी को सॉफ्ट पोर्न कहना गलत नहीं होगा. वैसे मूवी को लोगों का खुलकर सपोर्ट भी मिल रहा है. लोगों का कहना है कि प्यार प्यार होता है. कईयों ने फिल्म की थीम को शानदार बताया है. अब फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चलेगा कि मूवी कैसा कमाल करती है.

Advertisement
Advertisement