राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज की शादी को एक साल से ज्यादा का वक्त हो गया है. पर अब तक लोगों के बीच इनकी शादी की बातें होती रहती हैं. पिछले साल कोविडकाल में राणा दग्गुबाती ने मिहिका बजाज संग शादीशुदा में जिंदगी में कदम रखा था. कोविड की वजह से कपल की शादी में सिर्फ परिवार और खास दोस्त ही शामिल हो पाये थे. एक साल बाद फिर हर तरफ कपल का वेडिंग वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक-दूसरे को KISS करते दिख रहे हैं.
रॉयल वेडिंग का खूबसूरत वीडियो
भले ही राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज की शादी में कम लोग शरीक हुए थे, पर वेडिंग काफी रॉयल तरीके से हुई थी. मिहिका ने सोशल मीडिया पर चंद मिनट का वेडिंग वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दोनों की जिंदगी के प्यारे भरे पल और उसकी नई शुरुआत की झलक है. शादी के मंडप में बैठे जोड़े ने खास पल को KISS करते हुए सेलिब्रेट किया.
KBC के मंच पर 'शिमला बॉय' ने उतारी Big B की नकल, बच्चन साहब बोले, 'नहीं खेलना आपके साथ भाईसाहब'
राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज के प्यार पर फिल्माया गया वीडियो पहली नजर में किसी फिल्मी ट्रेलर से कम नहीं लग रहा है. वीडियो में शादी के सारे फंक्शन के खूबसूरत पलों को कैद किया गया है. मिहिका बजाज किसी प्रिंसेस की तरह राणा दग्गुबाती की जिंदगी में एंट्री लेती हैं और फिर एक दिन उनकी दुल्हनियां बन जाती हैं.
वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर दोनों के वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. यूं समझ लीजिये फैंस कपल पर भर-भर कर प्यार न्यौछावर कर रहे हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह है एक्टर की फैन फॉलोइंग. राणा दग्गुबाती साउथ सिनेमा के पॉपुलर स्टार हैं, जो बाहुबली में भल्लालदेव का किरदार निभाकर बॉलीवुड फैंस के दिलों में भी जगह बना चुके हैं.
ये हैं कार्तिक आर्यन के करियर की वो 5 फिल्में जिन्होंने उन्हें एक्टर से स्टार बना दिया
करियर में कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ने के बाद उन्होंने 8 अगस्त 2020 में मिहिका बजाज संग शादी करने का फैसला लिया. कपल की शादी हैदराबाद के रामनायडू स्टूडियो में हुई थी. माहिका एक इवेंट प्लानर हैं. और बताओ अब तक आपने कपल का रोमांटि वीडियो देखा या नहीं?