Brahmastra Advance Booking: 9 सितंबर को अयान मुखर्जी की मल्टी स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज को तैयार है. फिल्म को लेकर बॉयकॉट ट्रेंड भी चल रहा है. हांलाकि, तमाम विरोधों के बावजूद फिल्म ने एडवांस बुकिंग से अच्छा कलेक्शन कर लिया है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ने एडवांस बुकिंग से 18 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
फिल्म तोड़ेगी रिकॉर्ड?
कहा जा रहा है कि ब्रह्मास्त्र इस साल की सबसे बड़ी रिलीज साबित हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक, 6 सितंबर तक ब्रह्मास्त्र की 1.3 लाख टिकट बिक चुकी हैं. ये संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. इस हिसाब से उम्मीद की जा रही है कि फिल्म एडवांस बुकिंग से 27 से 32 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. ब्रह्मास्त्र की एडवांस बुकिंग गुजरात और सेंट्रल सर्किट में कम बताई जा रही है.
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला का कहना है कि ब्रह्मास्त्र अपने ओपनिंग डे पर लगभग 25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. वहीं वीकेंड के तीसरे दिन इसका बिजनेस 75 करोड़ रुपये पहुंच सकता है. रमेश बाला के मुताबिक, सूर्यवंशी को पछाड़ते हुए ये नंबर 1 हिंदी मूवी बनानी चाहिये. ट्रेड एनालिस्ट और एडवांस बुकिंग से हुए बिजनेस को देखते हुए कहा जा सकता है कि ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर कमाल करने वाली है.
नहीं कर पाए महाकाल के दर्शन
मंगलवार को अयान मुखर्जी, आलिया भट्ट और रणबीर को लेकर उज्जैन महाकाल के दर्शन करने के लिए गए थे. ब्रह्मास्त्र की स्टारकास्ट जैसे ही मंदिर पर पहुंची, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया. बजरंग दल कार्यकर्ताओं का आरोप है कि रणबीर कपूर ने फिल्म में गौमाता का अपमान किया है. जिस वजह से उन्हें महाकाल के दर्शन नहीं कर देंगे.
मंदिर के बाहर हुए हंगामे को देख कर आलिया और रणबीर कपूर ने मंदिर जाने से मना कर दिया. इस पूरे मामले पर अयान मुखर्जी ने कहा, 'मोशन पोस्टर के रिलीज के दौरान मैं महाकाल आया था. ये भी वादा किया था कि फिल्म रिलीज से पहले दोबारा यहां आउंगा. अगर रणबीर और आलिया मंदिर दर्शन को आते, तो अच्छा लगता. दुख है कि वो यहां आकर भी महाकाल के दर्शन नहीं कर पाये.'
पहली बार दिखेगी आलिया-रणबीर की जोड़ी
ब्रह्मास्त्र रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के फैंस के लिये बेहद खास होने वाली है. इस फिल्म के जरिये रणबीर-आलिया पहली बार दर्शकों का एंटरटेन करने आ रहे हैं. रणबीर-आलिया के अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी है. इसके साथ ही फिल्म में फैंस शाहरुख खान के कैमियो को लेकर भी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं.
एडवांस बुकिंग के बारे में जान लिया. अब ये बताइए कि फ्राइडे के लिए आपने टिकट बुक की या नहीं?