scorecardresearch
 

Love and War की कास्टिंग में है कामयाबी का राज! जानें कैसे काम करता है भंसाली का ये फॉर्मूला

संजय लीला भंसाली एक मॉडर्न लव स्टोरी 'लव एंड वॉर' लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल नजर आएंगे. इस दमदार कास्ट के साथ फिल्म तो मजेदार होगी ही, मगर भंसाली का रिकॉर्ड देखें तो 'लव एंड वॉर' की कामयाबी इस कास्टिंग से ही तय हो जाती है. आइए बताते हैं कैसे...

Advertisement
X
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट

बॉलीवुड डायरेक्टर संजय लीला भंसाली बड़े पर्दे पर ग्रैंड लव स्टोरीज पेश करने वाले डायरेक्टर्स में गिने जाते हैं. उनकी फिल्मों का सेटअप और स्केल तो ग्रैंड होता ही है. साथ में फिल्म की कास्ट भी बहुत दमदार होती है और भंसाली के लीड किरदारों में इंडस्ट्री के बड़े नाम नजर आते हैं. अब भंसाली ने अपनी नई फिल्म 'लव एंड वॉर' में ऐसी कास्ट लेकर आ रहे हैं जिसकी चर्चा फिल्म की अनाउंसमेंट से ही खूब होने लगी है. 

Advertisement

'लव एंड वॉर' में आलिया भट्, रणबीर कपूर और विक्की कौशल, भंसाली के लीड एक्टर्स होंगे. ये तीनों इंडस्ट्री के बड़े नाम तो हैं ही, परफॉरमेंस के मामले में भी बहुत दमदार कलाकार हैं. ऊपर से एक्साइटिंग बात ये है कि रियल लाइफ कपल रणबीर-आलिया पहली बार एक फुल ऑन लव स्टोरी में नजर आएंगे. 

रणबीर कपूर, आलिया भट्ट (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

'लव एंड वॉर' के लिए भंसाली ने इस बेहतरीन कास्टिंग से माहौल तो बना ही लिया है, मगर उन्होंने अपना एक पैटर्न भी रिपीट किया है जो उन्हें बहुत कामयाबी दिला चुका है. भंसाली का ये फॉर्मूला उनकी फिल्मों को मजेदार तो बनाता ही है, उन्हें बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट भी बना देता है. 

रियल लाइफ कपल्स की कास्टिंग 
'लव एंड वॉर' में भंसाली ने रणबीर और आलिया को कास्ट किया है. मगर ये पहली बार नहीं है कि उन्होंने ऐसा किया हो. थोड़ा पीछे चलते हैं, भंसाली को बड़े डायरेक्टर्स की लीग में पहुंचाने वाली 'हम दिल दे चुके सनम' की कास्ट देखिए- सलमान खान, ऐश्वर्या राय और अजय देवगन. 

Advertisement

हर बॉलीवुड लवर को ये बेसिक चीज पता है कि जब ये फिल्म बन रही थी तो सलमान खान और ऐश्वर्या राय अपने डेटिंग फेज में थे. खबरों में रहने वाले इस रियल कपल को 'हम दिल दे चुके सनम' में कास्ट करते ही भंसाली ने खेल कर दिया था. बाकी रही-सही कसर फिल्म की ब्लॉकबस्टर कमाई ने पूरी कर दी.

'हम दिल दे चुके सनम' में सलमान खान, ऐश्वर्या राय (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

'सांवरिया' में भंसाली ने दो स्टारकिड्स को डेब्यू का चांस दिया- रणबीर कपूर और सोनम कपूर. उस समय भी भंसाली के लीड एक्टर्स की डेटिंग का चर्चा सुर्खियों में था. जो कुछ साल बाद, दोनों एक्टर्स की बातों से कन्फर्म भी नजर आने लगा. इसी तरह 'राम लीला', बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' में भंसाली ने बॉलीवुड फैन्स के दुलारे कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को लगातार रिपीट किया.

'राम लीला' में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

इन तीनों फिल्मों ने थिएटर्स में धुआंधार कमाई की थी. भंसाली ने अपने करियर में 10 फिल्में डायरेक्ट की हैं, जिनमें से 5 के लीडिंग एक्टर, रियल लाइफ कपल थे.

कैसे काम करता है भंसाली का ये फॉर्मूला?
भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को लव स्टोरी नहीं कहा जा सकता. बाकी 9 लव स्टोरीज हैं. मगर इनमें से भंसाली की पहली फिल्म 'खामोशी: द म्यूजिकल', प्रॉपर हैपी एंडिंग वाली फिल्म है. बाकी 8 फिल्मों की लव स्टोरीज में कहानी जिस किरदार के प्रेम से शुरू होती है, उसे उसका प्रेमी मिल ही नहीं पाता. ये फिल्में हैं- हम दिल दे चुके सनम, देवदास, ब्लैक, सांवरिया, गुजारिश, राम लीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत. 

Advertisement

अगर लीड एक्टर रियल लाइफ कपल हैं, तो दर्शक दिमाग में उनकी रियल लव स्टोरी को लेकर जाता है. लेकिन अगर फिल्म में इनके किरदार मिल ही नहीं पाएं, तो मामला रियलिटी से बिल्कुल उल्टा हो जाता है. यहां जो कंट्रास्ट पैदा होता है, वो एक एक्स-फैक्टर है जो दर्शक को सरप्राइज करता है. 'हम दिल दे चुके सनम' में समीर (सलमान) का प्रेम इसलिए अधूरा रह जाता है क्योंकि नंदिनी (ऐश्वर्या) अंत में वनराज (अजय) को चुनती है. 

रूमर्ड कपल रणबीर और सोनम के किरदार भी 'सांवरिया' में हैप्पी एंडिंग तक नहीं पहुंचते. रियल लाइफ कपल दीपिका और रणवीर की तीनों फिल्मों में उनके किरदार फिल्म के अंत में नहीं मिल पाते. 'पद्मावत' में भले रणवीर विलेन थे, मगर कहानी का सारा प्लॉट ही उनके किरदार, खिलजी की, रानी पद्मावती को पाने की चाहत पर बेस्ड है. 

'सांवरिया' में रणबीर कपूर, सोनम कपूर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

भंसाली की ट्रेडमार्क ट्रेजिक एंडिंग वाली लव स्टोरीज में से 'देवदास', गुजारिश' और 'ब्लैक' वो फिल्में हैं जिनके लीड एक्टर रियल लाइफ कपल नहीं थे. 'ब्लैक' में तो ये इसलिए भी संभव नहीं था क्योंकि लीड किरदारों में पूरी एक पीढ़ी का अंतर था. जबकि रिपोर्ट्स बताती हैं कि पारो के रोल में ऐश्वर्या राय को लेकर आए भंसाली, 'देवदास' के लिए पहले सलमान को लेना चाहते थे. मगर सलमान के इनकार के बाद शाहरुख खान को कास्ट किया गया. सलमान के इनकार करने की वजह कहीं नहीं बताई जाती, मगर कुछ साल बाद सलमान ने शाहरुख के निभाए देवदास के किरदार को 'लूजर' कहा था. 

Advertisement

यानी सिर्फ 'गुजारिश' ही भंसाली की वो फिल्म बचती है, जिसमें एक रियल लाइफ कपल को कास्ट करने का स्कोप था, मगर इसकी कोशिश भी नहीं की गई. और की भी क्यों जाती, जब 'धूम 2' और 'जोधा अकबर' की शानदार कामयाबी के बाद ऋतिक-ऐश्वर्या की बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड ऑनस्क्रीन जोड़ी फिल्म करने को राजी थी!

Live TV

Advertisement
Advertisement