आलिया भट्टऔर रणबीर कपूर जल्द ही अपने पहले बच्चे के पेरेंट बनने वाले हैं. 27 जून को आलिया ने हॉस्पिटल में सोनोग्राफी स्क्रीन देखते हुए अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है. यह गुडन्यूज देने के बाद हर तरफ बधाईयों का तांता लग गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर ने अपने होने वाले बच्चे के लिए पहले से शॉपिंग भी कर डाली है. और इसी कड़ी में रणबीर और आलिया के होने वाले बेबी के कमरे का कलर की भी खूब चर्चा है.
ये होगा बेबी के कमरे का कलर
सूत्र के मुताबिक कपल अपने पहले बच्चे के कमरे का कलर न्यूट्रल रखेंगे. सूत्र ने कहा- 'आलिया और रणबीर ने बेबी के कमरे को कलर न्यूट्रल रखने का प्लान किया है. एक बार आलिया घर वापस आ जाएंगी तो वे और उनके पति बेबी रूम की सजावट का काम देखेंगे, जो कि ना ही ब्लू है ना ही पिंक.' तो जो लोग आलिया और रणबीर के होने वाले बच्चे के जेंडर का इंतजार कर रहे थे, उन्हें अब इसके लिए इंतजार करना पड़ेगा.
क्या वाकई शादी-प्रेग्नेंसी के बाद खत्म हो जाता है अभिनेत्रियों का करियर?
कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर ने अपने होने वाले बच्चे के लिए कपड़ों की शॉपिंग कर ली है. उन्होंने स्पेन में अपनी अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग के दौरान इस जिम्मेदारी के लिए समय निकाल लिया था. हालांकि ये खबर कितनी सच है ये तो आने वाले दिनों में पता चलेगा.
अली गोनी ने जैस्मिन भसीन को बर्थडे पर गिफ्ट किए डायमंड इयरिंग, बोले- 'तू है तो सबकुछ है'
हमारा बेबी...आलिया का इंस्टा पोस्ट
आलिया ने 27 जून को इंस्टाग्राम पर हॉस्पिटल से अपनी फोटो शेयर कर प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. फोटो में वे एक तरफ बेड पर लेटे स्क्रीन देखते नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में शेर, शेरनी और उनका बच्चा दिखाई दे रहा है. इस फोटो को साझा कर उन्होंने लिखा- 'हमारा बेबी...जल्द आ रहा है.' आलिया के इस पोस्ट पर परिवार और दोस्तों के अलावा लाखों लोगों ने उन्हें आने वाली खुशियों की शुभकामनाएं दी.