scorecardresearch
 

पापा बनने वाले हैं रणबीर, बताया कैसी चल रही है बच्चे के वेलकम की तैयारी

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. दोनों अपने बच्चे के आने की तैयारी में लगे हुए हैं. ऐसे में रणबीर ने बताया कि वह क्या खास कर रहे हैं. जानिए कैसी चल रही है रणबीर कपूर की तैयारी?

Advertisement
X
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्द पेरेंट्स बनने के लिए एक्साइटेड हैं. दोनों अपने पहले बच्चे के स्वागत की तैयारियां कर रहे हैं. ऐसे में रणबीर कपूर ने बताया कि कैसे वह पिता के रोल में ढलने की तैयारी में लगे हैं. रणबीर ने एक रेडियो चैट शो में इसे लेकर खुलकर बात की. 

Advertisement

कैसी चल रही है रणबीर की तैयारी?

आरजे स्तुति संग उनके शो 'और बताओ' में रणबीर कपूर ने कहा, 'अभी तो मैं अपनी बीवी के साथ सपने देख रहा हूं. हर दिन को अलग जी रहा हूं. हर पेरेंट बनने वाले इंसान की तरह हम भी कहानियां पढ़ रहे हैं. हमने बच्चे के लिए नर्सरी बनानी तैयार कर दी है. अभी हम सारी मजेदार चीजें कर रहे हैं. इसके लिए हमारा इंतजार, उत्साह, नर्वसनेस और चिंता किसी दूसरी चीज से एकदम अलग है. इसकी तुलना किसी दूसरी चीज से की ही नहीं जा सकती. तो हां, हम एक-एक दिन को जी रहे हैं.'

ट्विन्स के पिता बनेंगे रणबीर?

इससे पहले एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने हिंट दिया था कि उन्हें ट्विन्स हो रहे हैं. इंटरव्यू में उन्हें दो सच और एक झूठ (two truths and a lie) बोलने को कहा गया था. इसमें उन्हें झूठ क्या है इसका खुलासा नहीं करना था. जवाब में रणबीर कपूर ने कहा, 'मुझे ट्विन्स हो रहे हैं. मैं बहुत बड़ी पौराणिक फिल्म का हिस्सा हूं. मैं काम से लंबा ब्रेक ले रहा हूं.' इसके बाद फैंस के बीच हलचल मच गई थी. फिर रणबीर ने कहा कि उनके शब्दों को सनसनीखेज बनाना बंद कर दिया जाए.

Advertisement

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने 14 अप्रैल 2022 को शादी की थी. इस शादी में दोनों के परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. इसके बाद 27 जून को आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. आलिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी सोनोग्राफी होते हुए अस्पताल में खिंचा एक फोटो शेयर किया था. इसमें उनके साथ रणबीर कपूर भी नजर आए थे.

रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म 'शमशेरा' के साथ बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं. यह चार सालों में उनकी पहली फिल्म है. 'शमशेरा' में रणबीर कपूर डबल रोल निभा रहे हैं. उनके साथ फिल्म में वाणी कपूर और संजय दत्त हैं. दूसरी तरफ आलिया भट्ट के साथ वह फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी नजर आने वाले हैं. यह कपल की साथ में पहली फिल्म है.

 

Advertisement
Advertisement