scorecardresearch
 

रणबीर-आलिया की लव स्टोरी का भंसाली से है पुराना कनेक्शन, कभी बनने वाली थी 'बाल‍िका वधू'

संजय लीला भंसाली एक मॉडर्न लव स्टोरी लेकर आ रहे हैं जिसमें उन्होंने रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल को कास्ट किया है. रणबीर और आलिया को रोमांटिक फिल्म में लेकर आ रहे भंसाली का, इस कपल की रियल लव स्टोरी से भी बहुत पुराना कनेक्शन है.

Advertisement
X
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर

बॉलीवुड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जनता में बहुत पॉपुलर हैं. फैन्स इन दोनों को साथ में देखना खूब पसंद करते हैं. लेकिन बड़ी स्क्रीन पर दोनों ने अबतक बस एक ही फिल्म, 'ब्रह्मास्त्र' में साथ काम किया है. अब ये रियल लाइफ कपल एक लव स्टोरी में साथ नजर आने वाला है. 

Advertisement

'हम दिल दे चुके सनम' और 'राम लीला' जैसी आइकॉनिक लव स्टोरीज बना चुके डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने अपनी नई फिल्म 'लव एंड वॉर' में रणबीर और आलिया को साथ में कास्ट किया है. फिल्म में इनके साथ विक्की कौशल भी हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि कहानी में दो कपल होंगे. एक कपल के रोल में रणबीर और आलिया होंगे. दूसरे कपल के लिए विक्की के साथ किसी बड़ी एक्ट्रेस को कास्ट किया जाना है. 

लव स्टोरीज के मामले में बॉलीवुड के सबसे बेस्ट डायरेक्टर्स में गिने जाने वाले भंसाली की फिल्म में, रियल लाइफ कपल रणबीर-आलिया का साथ आना फैन्स के लिए बहुत एक्साइटिंग बात है. मगर क्या आपको पता है कि इस कपल की रियल लाइफ लव स्टोरी का भी भंसाली से बहुत पुराना कनेक्शन है?

भंसाली के सेट पर हुई थी रणबीर-आलिया की पहली मुलाकात 
आलिया और रणबीर की लव स्टोरी काफी हद तक लोगों के सामने ही रही और उनका साथ नजर आना खबरों का हिस्सा रहा. मगर इन दोनों की पहली मुलाकात कई साल पहले हुई थी. उस वक्त आलिया की उम्र केवल 11 साल थी. 

Advertisement

पिछले साल अपनी हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' प्रमोट कर रहीं आलिया ने, रणबीर से अपनी पहली मुलाकात का खुलासा किया था. नेटफ्लिक्स से बात करते हुए आलिया ने बताया था कि वो भंसाली की फिल्म 'ब्लैक' (2005) के सेट पर हुई थी, जिसमें लीड रोल रानी मुखर्जी ने किया था. 

आलिया ने बताया था कि वो 'ब्लैक' में यंग रानी मुखर्जी के रोल के लिए ऑडिशन देने गई थी. उन्हें वो फिल्म तो नहीं मिली, मगर इसी फिल्म के सेट पर उनकी रणबीर से पहली बार मुलाकात हुई थी. रणबीर 'ब्लैक' पर संजय लीला भंसाली के असिस्टेंट डायरेक्टर थे. ये उनके बॉलीवुड डेब्यू से पहले की बात थी. 

'गंगूबाई काठियावाड़ी' के प्रमोशन के समय भंसाली ने इस मुलाकात का किस्सा बताया था. भंसाली ने कहा कि उन्होंने 'ब्लैक' की कास्टिंग डायरेक्टर से कहा था कि वो ऑडिशन देने आई इस बच्ची को आगे किसी फिल्म के लिए बचा कर रखना चाहते हैं. लेकिन वो देखना चाहते थे कि वो अंदर से कितनी 'हीरोइन' बन सकती हैं. इसलिए उन्होंने आलिया को 'डोला रे डोला' गाने पर डांस करने को कहा, जो उन्होंने बहुत बेहतरीन परफॉर्म किया. 

भंसाली ने आगे बताया, 'इसके बाद मैंने उन्हें तैयार होने को बोला और, 'ब्लैक' पर मुझे असिस्ट कर रहे रणबीर (कपूर) से कहा कि उनके साथ बैठें और कुछ तस्वीरें क्लिक करें.' भंसाली ने बताया कि जब उन्होंने आलिया को रणबीर के कंधे पर सिर रखने को कहा तो उन्होंने मना कर दिया क्योंकि वो शरमा रही थीं. 

Advertisement

उन्होंने आगे बताया, 'उसके बाद मैं सोनी (आलिया की मां, सोनी राजदान) से बात कर रहा था और मैंने अचानक देखा कि उसने (आलिया ने) रणबीर के कंधे पर अपना सिर टिका दिया. मेरे पास उन दोनों की वो तस्वीर है, जो मैंने आलिया को पिछले बर्थडे पर भेजी है. वो एक छोटी ब्लैक एंड वाइट कॉपी थी.' आलिया ने जब 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के प्रमोशन से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया, तब जनता ने उसमें पीछे दिख रही ये फोटो स्पॉट की थी. तब बच्ची रही आलिया इस फोटो में साड़ी पहने नजर आ रही हैं.

2017 के एक अवार्ड फंक्शन में रणबीर और आलिया ने बताया था कि उन दोनों का डेब्यू एकसाथ होने वाला था. भंसाली इन दोनों को साथ लेकर बाल विवाह पर एक फिल्म प्लान कर रहे थे, जिसका टाइटल 'बालिका वधू' था. भंसाली ने रणबीर और आलिया का ये फोटो इसी फिल्म के स्क्रीन टेस्ट के तौर पर क्लिक किया था. 

भंसाली, रणबीर और आलिया 
अपने असिस्टेंट रह चुके रणबीर को भंसाली ने ही करियर की पहली फिल्म दी थी. उन्होंने 'सांवरिया' (2007) से रणबीर को लॉन्च किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो कामयाब नहीं रही, मगर रणबीर को इसके लिए 'बेस्ट डेब्यू' का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला. 

Advertisement

वहीं, आलिया को भंसाली ने 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में कास्ट किया, जो उनके करियर की सबसे दमदार परफॉरमेंस में गिनी जाती है. भंसाली और आलिया के कॉम्बो ने कोविड लॉकडाउन के बाद इंडस्ट्री को पहली बड़ी हिट भी दी थी. अब जब 'लव एंड वॉर' में भंसाली रणबीर और आलिया को साथ लेकर आ रहे हैं तो बड़े पर्दे की इस लव स्टोरी में, इन एक्टर्स की रियल लाइफ लव स्टोरी का बैकग्राउंड भी जनता को एक्साइट कर रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement