scorecardresearch
 

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor की वेडिंग डेट फाइनल! इस तारीख को लेंगे सात फेरे

रिपोर्ट की मानें तो रणबीर और आल‍िया, अप्रैल के दूसरे हफ्ते में शादी कर लेंगे. कपूर और भट्ट पर‍िवार के करीबी सूत्र ने बताया- 'आल‍िया के नाना एन राजदान की तबीयत ठीक नहीं है और उन्होंने अपने नात‍िन आल‍िया की रणबीर से शादी देखने की ख्वाह‍िश जाह‍िर की है.'

Advertisement
X
आल‍िया भट्ट-रणबीर कपूर
आल‍िया भट्ट-रणबीर कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आल‍िया-रणबीर की शादी की डेट का खुलासा
  • अप्रैल के दूसरे हफ्ते में शादी

बॉलीवुड के सबसे एडोरेबल कपल्स में से एक रणबीर कपूर और आल‍िया भट्ट के घर जल्द ही शहनाईयां गूंजने वाली है. पिछले काफी समय से खबर थी क‍ि रणबीर और आल‍िया, अप्रैल 2022 में शादी कर लेंगे. तो अब वो महीना और साल भी है और दिन भी बस पक्का हो ही गया है. अप्रैल के दूसरे हफ्ते में शादी की चर्चाओं के बीच आल‍िया और रणबीर की वेड‍िंग डेट की भी रिपोर्ट्स आ गई है. 

Advertisement

Etimes की रिपोर्ट की मानें तो रणबीर और आल‍िया, अप्रैल के दूसरे हफ्ते में शादी कर लेंगे. कपूर और भट्ट पर‍िवार के करीबी सूत्र ने बताया- 'आल‍िया के नाना एन राजदान की तबीयत ठीक नहीं है और उन्होंने अपने नात‍िन आल‍िया की रणबीर से शादी देखने की ख्वाह‍िश जाह‍िर की है. आल‍िया के नाना भी रणबीर को काफी पसंद करते हैं.' 

RRR Box Office Collection Day 10: रजनीकांत की फिल्म को पीछे छोड़, RRR ने पार किया 900 करोड़ का आंकड़ा

कब लेंगे सात फेरे? 

सूत्र ने तारीख के बारे में टाल-मटोल करते हुए कहा कि अभी तारीख फाइनल नहीं हुई है, पर अब सब कुछ ठीक रहा तो आल‍िया और रणबीर 17 अप्रैल को सात फेरे ले सकते हैं. हालांक‍ि आल‍िया के नाना की तबीयत को देखते हुए इस तारीख को एक दिन आगे या पीछे भी किया जा सकता है. 

Advertisement

The Kashmir Files: 'कृष्णा' के किरदार के लिए दर्शन कुमार नहीं अक्षय कुमार थे डायरेक्टर की पहली चॉइस?

कहां होगी शादी? 

रिपोर्ट्स के मुताब‍िक आल‍िया और रणबीर डेस्ट‍िनेशन वेड‍िंग नहीं बल्क‍ि मुंबई में ही शादी करेंगे. उनकी शादी रणबीर के एन्सेस्ट्रल हाउस RK House में होगी. आरके हाउस में ही रणबीर के मम्मी-पापा ऋष‍ि कपूर और नीतू कपूर की शादी हुई थी. खबरों की मानें तो शादी प्राइवेट अफेयर होगी जिसमें 450 लोगों को बुलाया जाएगा. 

इस फिल्म में साथ कर रहे काम 

पर्सनल फ्रंट से इतर प्रोफेशनल फ्रंट पर भी आल‍िया और रणबीर जल्द ही एक साथ एक स्क्रीन पर नजर आएंगे. वे अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में काम कर रहे हैं. इस फिल्म से दोनों का लुक और टीजर रिलीज हो चुका है. यह पहली फिल्म है जिसमें दोनों साथ नजर आएंगे.    

 

Advertisement
Advertisement