Ranbir Kapoor Alia Bhatt Wedding: कटरीना कैफ और विक्की कौशल के बाद और एक फेमस बॉलीवुड जोड़ी शादी करने को तैयार है. रणबीर और आलिया की शादी की खबरों ने बॉलीवुड का बाजार गर्म है. एक के बाद एक अपडेट दोनों की शादी को लेकर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि आलिया और रणबीर, 13 से 15 अप्रैल के बीच ब्याह रचाएंगे. अब नई रिपोर्ट की मानें तो शादी के लिए रणबीर की मां नीतू कपूर ने अपने आउटफिट भी चुन लिये हैं.
नीतू कपूर ने चुने अपने आउटफिट
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को सिर्फ हफ्ताभर ही बचा है. ऐसे में पूरे जोरों पर इस शादी की तैयारी चल रही है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के बनाए आउटफिट पहनने वाली हैं. उन्होंने मनीष के स्टोर से कुछ आउटफिट फाइनल किए थे और 7 अप्रैल को उन्हें ले भी गई हैं. आउटफिट पिक करने आईं नीतू कपूर के साथ उनकी टीम के भी कुछ लोग नजर आए थे. उन्हें बड़े आउटफिट पैकेज लेकर रणबीर कपूर के बांद्रा वाले घर में जाते देखा गया था.
रणबीर के घर होगी शादी
कहा जा रहा है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मेहंदी सेरेमनी, 13 अप्रैल को होगी. इसके बाद 14 अप्रैल को दोनों का संगीत होगा और फिर 15 अप्रैल को शादी होगी. पहले अफवाहें थीं कि कपल उदयपुर में शादी करेगा. लेकिन अब कहा जा रहा है कि रणबीर कपूर के बांद्रा स्थित घर में शादी होगी. इस घर का नाम वास्तु है.
Pathaan के बाद Shah Rukh Khan ने शुरू की अगली फिल्म की शूटिंग, नए लुक में फोटो वायरल
शादी में आने वाले मेहमानों की बात करें तो इसमें संजय लीला भंसाली, अयान मुखर्जी, मसाबा गुप्ता, वरुण धवन, जोया अख्तर और शाहरुख खान शिरकत कर सकते हैं. बताया यह भी जा रहा है कि रणबीर कपूर ने शादी के बैंक्वेट हॉल को बुक भी कर लिया है. वह अपनी प्री-वेडिंग सेरेमनी को कम लोगों के साथ शांति और सफाई से निभाना चाहते हैं.