scorecardresearch
 

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Wedding Photo: दूल्हा बने रणबीर, आलिया की मांग में सिंदूर, क्या है कपल की वेडिंग फोटो का सच?

फैंस को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन ऐसा भी क्या इंतजार कि लोग कपल की शादी की फेक फोटोशॉप्ड तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल करने लगे. वैसे ये तस्वीरें कोई भी एक नजर देखकर बता देगा कि फेक है.

Advertisement
X
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ब्रह्मास्त्र में साथ दिखेंगे रणबीर-आलिया
  • अप्रैल में कपल की शादी की चर्चा

लो जी, सोशल मीडिया यूजर्स ने तो कमाल ही कर दिया. अपनी क्रिएटिविटी दिखाने के चक्कर में वो कभी किसी को मां बना देते हैं तो कभी किसी की शादी करा देते हैं. फैंस की इस करसतानी का एक और उदाहरण देखने को मिला है. यूजर्स ने सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की शादी के बाद रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor-Alia Bhatt) की शादी करा दी है.

Advertisement

रणबीर-आलिया की फेक फोटो वायरल

जी हां. ये बात जानकर आपको भी हंसी आ जाएगी. सलमान-सोनाक्षी की शादी की खबर ने तो लोगों के होश उड़ा दिए थे. क्योंकि दोनों का दूर दूर तक कोई लव कनेक्शन नहीं है. पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का अफेयर है. दोनों लंबे वक्त से रिलेशनशिप में हैं. उनकी शादी कोरोना की वजह से टल चुकी है. ऐसे में फैंस को कपल की शादी का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन ऐसा भी क्या इंतजार कि लोग कपल की शादी की फेक फोटोशॉप्ड तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल करने लगे. वैसे ये तस्वीरें कोई भी एक नजर देखकर बता देगा कि फेक हैं.

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट

Bharti Singh Baby Delivery: डिलीवरी से पहले भारती सिंह को लग रहा डर, बताया कैसा होगा उनका बच्चा?

अप्रैल में शादी करेंगे रणबीर-आलिया!

Advertisement

मजेदार बात ये है कि अप्रैल 2022 में दोनों के शादी करने की खबरें आ रही हैं. अभी हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन अटकलों का बाजार गरम है कि अप्रैल में रणबीर-आलिया एक हो जाएंगे. अब रणबीर-आलिया की शादी (Ranbir Kapoor-Alia Bhatt wedding) का उनके फैंस से इंतजार नहीं हुआ तो उन्होंने सोचा क्यों ना फोटोशॉप्ड फोटो बनाकर ही खुश हो लिया जाए. कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कपल की ये फेक फोटो वायरल हो रही है.

IPL 2022: जीती KKR तो चिल्ला पड़े Abram, खुशी से झूमीं Suhana, पवेलियन से स्टारकिड्स की सेल्फी वायरल

आलिया ने भरी मांग!

एंटरटेनमेंट तक ही ठीक है, उससे ज्यादा इस फोटो को लेकर सीरियस होने की जरूरत नहीं है. ये फेक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को रणबीर आलिया (Ranbir Kapoor-Alia Bhatt) के अलग अलग एड्स से निकालर क्लब किया गया है. इस फोटो को शेयर कर यूजर ने फैंस को अप्रैल फूल बनाया है. अप्रैल फूल के दिन फूल बनाने के लिए ये फोटो खूब शेयर की गई. रणबीर आलिया के फैंस तो यही चाहेंगे कि बहुत जल्द ये अप्रैल फूल प्रैंक सच साबित हो जाए. रणबीर आलिया की एक और फोटो वायरल है जिसमें आलिया की मांग में सिंदूर भर दिया है. आलिया की मांग का फेक सिंदूर तस्वीर में देख कोई भी पहचान जाए.

Advertisement

तो आपको कैसा लगा ये अप्रैल फूल प्रैंक ?

 

Advertisement
Advertisement