लंबा इंतजार आखिरकार खत्म होने वाला है. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. बॉलीवुड के लव बर्ड्स की शादी की चर्चा जोरों पर है. हर रोज रणबीर और आलिया की शादी को लेकर नई डिटेल्स सामने आ रही हैं. आलिया और रणबीर की शादी उनके साथ उनके फैंस के लिए भी किसी खूबसूरत सपने के सच होने से कम नहीं है.
आलिया रणबीर को बेशुमार प्यार करती हैं. एक्ट्रेस कई बार रणबीर के लिए अपनी मोहब्बत को जगजाहिर कर चुकी हैं. आलिया भट्ट अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी कई बार अपने डार्लिंग बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर की फोटोज शेयर करके उनपर अपना प्यार लुटा चुकी हैं. आइए आपको दिखाते हैं आलिया भट्ट के वो सोशल मीडिया पोस्ट, जिनपर छाए रहे रणबीर कपूर...
- रणबीर के लिए आलिया की स्पेशल विश
सबसे पहले बात करते हैं कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के मोस्ट रोमांटिक पोस्ट की. रणबीर के बर्थडे पर आलिया ने उनके साथ स्पेशल रोमांटिक फोटो पोस्ट करके रणबीर को अपनी लाइफ बताया था. फोटो में खूबसूरत लोकेशन, सनसेट और रणबीर और आलिया का रोमांस पिक्चर परफेक्ट था.
- आलिया की न्यू ईयर एल्बम
न्यू ईयर पर आलिया भट्ट ने एक स्पेशल पोस्ट शेयर की थी. आलिया की पोस्ट में उनकी दो सिंगल पिक्चर थीं. लेकिन आलिया की न्यू ईयर पोस्ट में रणबीर कपूर के फोटो ने पूरी लाइमलाइट लूट ली थी.
रणबीर संग आलिया का दिवाली सेलिब्रेशन
आलिया ने अपनी दिवाली 2021 को भी बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर संग सेलिब्रेट करके उसे स्पेशल बनाया. आलिया के दिवाली पोस्ट में रणबीर संग आलिया का रोमांटिक अंदाज जिसने भी देखा वो बस देखता ही रह गया. एक दूसरे की आंखों में प्यार से देखते आलिया और रणबीर एक परफेक्ट कपल की मिसाल कायम कर रहे हैं.
रणबीर की याद में आलिया की पोस्ट
आप जब अपने पार्टनर को मिस करते हैं तो आप क्या करते हैं. आपका तो पता नहीं, लेकिन आलिया भट्ट जब रणबीर को याद करती हैं, तो उनके कपड़े या कैप पहनकर अपना प्यार दिखाती हैं. इस फोटो में आप देख सकते हैं कि आलिया रणबीर की याद में उनका कैप पहने हुए नजर आ रही हैं.
आलिया के 'ब्यूटीफुल बॉयज'
इस खास स्टोरी का अंत करने के लिए भला इससे बेहतर तस्वीर और क्या हो सकती है. आलिया भट्ट ने एक बार रणबीर कपूर की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की थी, जिसकी खूब चर्चा हुई थी. आलिया की फोटो में बेबी रणबीर कपूर अपने पापा ऋषि कपूर की गोद में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. आलिया के इस पोस्ट को जिसने भी देखा, उसके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कुराहट आ गई थी.
फैंस अब बेसब्री से उस पल का इंतजार कर रहे हैं जब ब्यूटीफुल आलिया भट्ट रणबीर कपूर की दुल्हन बनेंगी. आलिया को दुल्हन बने देखने का सपना उनके हर फैन का है. हर कोई आलिया की शादी के खास पलों का दीदार करने के लिए बेकरार है.