लव बर्ड्स आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का प्यार उनकी शादी के साथ मुकम्मल हो गया है. 14 अप्रैल का दिन दोनों की जिंदगी के लिए हमेशा के लिए यादगार बन गया है, क्योंकि इसी दिन आलिया और रणबीर शादी के पवित्र बंधन में बंधकर एक हो गए हैं. कपल की वेडिंग इंटीमेट जरूर थी, लेकिन शादी में हर चीज काफी खास थी.
आलिया भट्ट ने अपनी शादी में फेमस डिजाइनर सब्यासाची की आइवरी ओरगेंजा साड़ी पहनी थी. साड़ी संग आलिया की गोल्डन हैवी जूलरी उनपर काफी जंच रही थी. आलिया ने अपने वेडिंग लुक को मांग पट्टी के साथ खास बनाया था. आलिया से मैच करते हुए रणबीर भी आइवरी सिल्क शेरवानी में दूल्हे बने. वेडिंग लुक में आलिया और रणबीर किसी ड्रीम कपल से कम नहीं लग रहे हैं.
चर्चा में आलिया की वेडिंग रिंग
आलिया के वेडिंग लुक के साथ एक्ट्रेस की वेडिंग रिंग भी चर्चा में बनी हुई है. अपनी शादी की कई तस्वीरों में आलिया अपनी स्टनिंग डायमंड वेडिंग रिंग फ्लॉन्ट करती हुई देखी जा सकती हैं. रिंग में कई सारे डायमंड जड़े हैं. सोशल मीडिया पर भी आलिया की वेडिंग रिंग के काफी चर्चे हो रहे हैं. आलिया की वेडिंग रिंग उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है.
its their wedding ring ❤️🥺#RanbirAliaWedding #TheBigBollywoodWedding #RanbirKapoorAliaBhattWedding pic.twitter.com/9x2PcBNoJF
— shivani Supreme Groom°° (@shivani4rk) April 14, 2022
Ranbir Kapoor Alia Bhatt Wedding: क्या आलिया भट्ट ने शादी के लिए कॉपी किया कंगना रनौत का लुक?
आलिया-रणबीर को मिल रहीं बधाइयां
आलिया और रणबीर की शादी ने दोनों परिवारों की जिंदगी में खुशियां भर दी हैं. हर कोई सेलिब्रेशन मूड में है और न्यूली मैरिड कपल पर अपना प्यार लुटा रहा है. आलिया और रणबीर के लिए तो ये पल सबसे खास है. पांच साल तक एक दूसरे को डेट करने बाद आखिरकार अब दोनों पति-पत्नी बनकर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर चुके हैं. फैंस भी दोनों को ढेर सारा प्यार बधाइयां दे रहे हैं.