'तुझमें रब दिखता है यारा मैं क्या करूं....?' रणबीर कपूर के लिए आलिया भट्ट की शिद्दत वाली मोहब्बत देखकर बस यही गाना याद आता है. रणबीर के लिए अपने प्यार को आलिया जगजाहिर कर चुकी हैं. जब भी रणबीर की बात होती है तो आलिया का चेहरा खुशी से खिल उठता है. कई बार तो वो रणबीर का नाम सुनकर ब्लश भी करने लगती हैं. रणबीर के लिए अपनी मोहब्बत को आलिया कई बार बयां कर चुकी हैं.
रणबीर की 'दीवानी' हैं आलिया
अपनी फिल्म गंगुबाई काठियावाडी के प्रमोशन के दौरान भी आलिया ने रणबीर को बेस्ट बॉयफ्रेंड और एक शानदार लिस्नर बताया था. वहीं, कुछ साल पहले भी रणबीर आलिया के सबसे फेवरेट थे. कॉफी विद करण शो में आलिया ने ये ख्वाहिश जताई थी कि वो चाहती हैं कि रणबीर उनके स्वयंवर में पार्टिसिपेट करें.
Katrina Kaif ने दिखाई अपनी कुकिंग स्किल्स, हबी Vicky Kaushal के लिये बनाया नाश्ता
कॉफी विद करण शो में एक सेगमेंट के दौरान करण जौहर ने आलिया भट्ट से पूछा था- अगर बॉलीवुड में आपका स्वयंवर होता है, तो आप किसे उसका हिस्सा बनते देखना चाहेंगी? इस सवाल पर बिना कुछ सोचे आलिया ने झट से रणबीर का नाम लिया था. अब आप इसी से अंदाला लगा लीजिए कि रणबीर के लिए आलिया कितना ज्यादा पैशनेट हैं.
आलिया भट्ट कई मौकों पर रणबीर कपूर संग शादी करने की ख्वाहिश भी जाहिर कर चुकी हैं. अब आखिरकार आलिया का ये सपना सच होने जा रहा है. आलिया अपने ड्रीम बॉय रणबीर की दुल्हन बनने वाली हैं. दोनों परिवारों में जश्न का माहौल है. शादी की तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं. हालांकि, शादी की डेट को लेकर अभी भी कंफ्यूजन बरकरार है. आलिया अपने डार्लिंग रणबीर संग कब सात फेरे लेंगी इस खास पल पर हर किसी की नजरें टिकी हुई हैं.
आलिया का वायरल वीडियो देखकर हम तो बस यही कहेंगे कि प्यार हो तो ऐसा हो!