scorecardresearch
 

आलिया-रणबीर की शादी में सिर्फ 28 मेहमानों को बुलाया, जानें कब कहां होगा मेहंदी-संगीत फंक्शन

फैंस के फेवरेट कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी के साथ उनके वेडिंग फंक्शन्स की भी चर्चा जोरों पर है. कपल की हल्दी, मेहंदी और संगीत से जुड़ी डिटेल भी सामने आ गई है. आइए जानते हैं कब और कहां होगा कौन सा फंक्शन.

Advertisement
X
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 13 अप्रैल को होगी आलिया की मेहंदी
  • कपल की शादी में सिर्फ परिवार के लोग होंगे शामिल

Ranbir Kapoor and Alia Bhatt Wedding, Mehendi and Sangeet Details Out: सोचिए वो पल कितना खास होगा, जब रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक दूसरे संग सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधेंगे. रणबीर और आलिया के चर्चे इन दिनों हर जगह छाए हुए हैं. हर कोई आलिया को रणबीर की दुल्हन बनते देखने के लिए बेकरार है. दोनों की शादी कपल के साथ उनके फैंस के लिए भी बेहद खास और यादगार होने वाली है. 

Advertisement

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी उनके बांद्रा वाले घर वास्तु में होगी. कपल ने बिल्डिंग में एक बैंक्वेट हॉल भी बुक करा लिया है, जो फिलहाल शादी के लिए डेकोरेट किया जा रहा है. 

कहां होगा कपल का मेहंदी और संगीत का फंक्शन?
रणबीर और आलिया की शादी के साथ उनके प्री वेडिंग फंक्शन्स भी काफी खास होने वाले हैं. आलिया और रणबीर की शादी से पहले उनके मेहंदी और संगीत का फंक्शन आरके स्टूडियो में होगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 13 अप्रैल को मेहंदी का फंक्शन होगा और 14 अप्रैल को संगीत और हल्दी की रस्में की जाएंगी. 14 अप्रैल को दिन में हल्दी होगी और शाम में संगीत का फंक्शन होगा. 

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Wedding: सब्यासाची के पिंक लहंगे में रणबीर की दुल्हनिया बनेंगी आलिया? खास होगा वेडिंग दुपट्टा! 

Advertisement

वेडिंग फंक्शन्स के लिए सजाया गया आरके स्टूडियो
रणबीर और आलिया की शादी के लिए आरके स्टूडियो को पहले ही सजाया जा चुका है. स्टूडियो पर एक्स्ट्रा सिक्यॉरिटी के भी इंतजाम किए जा रहे हैं. स्टूडियो के अंदर बिना परमिशन के किसी को भी जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है.  

Alia Bhatt Ranbir Kapoor wedding: आलिया से बड़ी स्टार रह चुकीं हैं कपूर खानदान की बहुएं, क्या आपको है मालूम? 

आलिया-रणबीर की शादी अटेंड करेंगे इतने गेस्ट
आलिया भट्ट के भाई राहुल भट्ट ने  बातचीत में शादी से जुड़ी खास डिटेल भी शेयर की है. उन्होंने बताया कि सिर्फ 28 मेहमान ही शादी अटेंड करेंगे और वो सभी फैमिली मेंबर्स होंगे. वे सब चेंबूर तक बस में जाएंगे. इस दौरान सिक्यॉरिटी के खास इंतजाम किए जाएंगे. 

राहुल भट्ट महेश भट्ट और किरण भट्ट के बेटे हैं. पूजा भट्ट राहुल की बड़ी बहन हैं. आलिया महेश भट्ट और उनकी सेकेंड वाइफ सोनी राजदान की बेटी हैं. सभी लोग आपस में काफी क्लोज हैं. राहुल भी अपनी बहन आलिया की शादी के लिए सुपर एक्साइटेड हैं. 

(INPUT- Anindita Mukherjee)

 

Advertisement
Advertisement