scorecardresearch
 

नए साल पर 'एनिमल' का नया कमाल, रणबीर की फिल्म ने 'पठान' को छोड़ा पीछे, बनाया रिकॉर्ड

संदीप रेड्डी रांगा की फिल्म 'एनिमल' दो बड़ी फिल्मों के बीच भी लगातार अपना दम दिखा रही है. लिमिटेड स्क्रीन्स पर चल रही ये फिल्म अभी भी सॉलिड कमाई कर रही है. न्यू ईयर वीकेंड 'एनिमल' के मेकर्स के लिए एक बड़ी खुशी लेकर आया है. इसने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है.

Advertisement
X
'एनिमल' में रणबीर कपूर
'एनिमल' में रणबीर कपूर

रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' को थिएटर्स में रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा समय हो चुका है. मगर इतने दिन बाद भी न इस फिल्म पर चर्चा लगातार जारी है. डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की इस फिल्म को लेकर तगड़ी आलोचना चल रही है. कहीं फिल्म में दिखाए गए खून खराबे को हिंसा को बढ़ावा देने वाला कहा जा रहा है. तो कहीं अपने 'अल्फा मेल' वाले आईडिया के लिए फिल्म और डायरेक्टर के इरादों पर सवाल उठाया जा रहा है. 

Advertisement

मगर इन सारी आलोचनाओं से दूर, 'एनिमल' बेधड़क थिएटर्स में चल रही है. तमाम क्रिटिसिज्म के बावजूद रणबीर कपूर की इस फिल्म ने जमकर कमाई की है. दर्शकों में इस फिल्म का क्रेज किस कदर है इसका सबूत ये है कि थिएटर्स में दो बड़ी फिल्मों 'डंकी' और 'सलार' के बावजूद, 'एनिमल' अभी भी सॉलिड कमाई कर रही है. साल की बड़ी हिट्स में पहले ही शामिल हो चुकी इस फिल्म ने न्यू ईयर वाले वीकेंड में नया कमाल किया है. 

न्यू ईयर पर 'एनिमल' की सॉलिड कमाई 
1 दिसंबर को रिलीज हुई 'एनिमल' के सामने, 2023 के सेकंड लास्ट वीकेंड में बड़ी चुनौती आई. शाहरुख खान की 'डंकी' और प्रभास की 'सलार' इस वीकेंड में एक साथ थिएटर्स में रिलीज हुईं. दोनों नई और बड़ी रिलीज के सामने 'एनिमल' की स्क्रीन्स घटकर बहुत कम रह गईं. मगर अपने लिमिटेड स्क्रीन काउंट के साथ संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म अपनी जगह डटी रही. अपने चौथे हफ्ते में, इन दोनों फिल्मों के आने के बाद से 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर 9.57 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. लेकिन फिल्म ने असली कमाल किया न्यू ईयर वाले वीकेंड में. 

Advertisement

न्यू ईयर वीकेंड में 'एनिमल' का जलवा 
28वें दिन तक रणबीर की फिल्म की कमाई 1 करोड़ से नीचे चली गई थी. सैकनिल्क के अनुसार, बेहद लिमिटेड स्क्रीन्स पर चल रही इस फिल्म ने बीते गुरुवार करीब 82 लाख रुपये का नेट कलेक्शन किया था. लेकिन शुक्रवार से एक बार फिर कलेक्शन में जंप आया और फिल्म ने एक करोड़ रुपये कमा डाले. 

बात यहीं नहीं रुकी और शनिवार को जहां इसने 1.45 करोड़ कमाए, वहीं रविवार का कलेक्शन 1.67 करोड़ रहा. यानी 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर अपने 5वें हफ्ते में 4.12 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि चौथे वीकेंड में फिल्म की कमाई 4.88 करोड़ रही थी. यानी दोनों वीकेंड के बीच 'एनिमल' की कमाई में बहुत मामूली गिरावट आई. 

'पठान' से आगे निकली 'एनिमल'
सैकनिल्क का अनुमान है कि पांचवे सोमवार को 'एनिमल' ने करीब 1.35 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसके साथ 32 दिन में रणबीर की फिल्म 546 करोड़ से ज्यादा नेट कलेक्शन कर चुकी है. न्यू ईयर वाले वीकेंड में बहुत कम शोज में चल रही 'एनिमल' को जनता ने इतना प्यार दिया कि इसने 2023 के खत्म होते होते भी एक रिकॉर्ड बना लिया. रणबीर की फिल्म ने, शाहरुख की 'पठान' को पीछे छोड़ दिया, जिसका नेट इंडिया कलेक्शन 543 करोड़ रुपये था. 

Advertisement

2024 से पीछे देखने पर, अब रणबीर की 'एनिमल' पिछले साल की दूसरी सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म बन गई है. इसके आगे अब सिर्फ शाहरुख की ही 'जवान' है जिसने इंडिया में करीब 644 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था. रणबीर कपूर का 'सुपरस्टार' स्टेटस पक्का करने वाली 'एनिमल' अभी भी अपनी लिमिटेड स्क्रीन्स के साथ थिएटर्स में सॉलिड कमाई करती रहेगी और ये देखना दिलचस्प होगा कि इसका लाइफटाइम कलेक्शन कितना होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement