scorecardresearch
 

'एनिमल' पहले ही दिन तोड़ेगी जवान-KGF 2 का ये रिकॉर्ड, बड़े धमाके के लिए तैयार रणबीर की फिल्म!

संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' पहले ही दिन से थिएटर्स में धमाका करने के लिए तैयार है. रणबीर कपूर के धांसू गैंगस्टर अवतार वाली इस फिल्म के लिए जनता में कमाल का क्रेज है. इस क्रेज की लहर पर चढ़कर 'एनिमल' पहले ही दिन 'जवान' जैसी बड़ी फिल्म का एक रिकॉर्ड भी तोड़ने वाली है.

Advertisement
X
'एनिमल' में रणबीर कपूर
'एनिमल' में रणबीर कपूर

रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' का क्रेज थिएटर्स में जमकर बोल रहा है. शुक्रवार को थिएटर्स में भरी भीड़ के साथ रणबीर की नई फिल्म रिलीज हुई है और कई लोकेशंस पर तो आज से ही फिल्म के टिकट मिलना मुश्किल है. मल्टीप्लेक्स से लेकर सिंगल स्क्रीन तक, 'एनिमल' हर जगह धुआंधार शुरुआत करने जा रही है. फिल्म को जनता से सपोर्ट मिलने लगा है और अब इससे फर्क ही नहीं पड़ता कि इसके रिव्यू क्या कहते हैं. रणबीर कपूर का खूंखार गैंगस्टर अवतार बड़े पर्दे पर ऐसे धमाकेदार भौकाल के साथ आ रहा है कि पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर भी तूफान आना तय है. 

Advertisement

धांसू ओपनिंग के लिए तैयार 'एनिमल' 
'एनिमल' के ट्रेलर को जनता से बहुत तगड़ा रिस्पॉन्स मिला था और इसके बाद शुरू हुई एडवांस बुकिंग में फिल्म के टिकट जमकर बिकने शुरू हो गए. सैकनिल्क की रिपोर्ट कहती है कि शुक्रवार को 'एनिमल' की ओपनिंग के लिए, 13 लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हो गए. इस ताबड़तोड़ बुकिंग से 'एनिमल' ने एडवांस बुकिंग से ही लगभग 34 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर डाला है. 

डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' के लिए 4 लाख से ज्यादा टिकट तो सिर्फ नेशनल चेन्स में बुक हो चुके हैं. ऊपर से छोटे शहरों और सिंगल स्क्रीन्स में फिल्म को धमाकेदार रिस्पॉन्स मिल रहा है, जोफिल्म की कमाई को बहुत आगे ले जाएगा. इस सॉलिड बुकिंग के आधार पर ये अनुमान लगाया जा रहा है कि रणबीर की 'एनिमल' पहले दिन 50 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन करने वाली है. 

Advertisement

'जवान' से भी बड़ा शुक्रवार कलेक्शन
'एनिमल' पहले दिन की कमाई से उन फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने वाली है, जो अपनी-अपनी रिलीज के साथ सबसे बड़ी फिल्में रहीं. पहले शुक्रवार को 'एनिमल' की कमाई तमाम बड़ी फिल्मों से ज्यादा होने वाली है. 

शुक्रवार नई फिल्मों का दिन होता है, लेकिन सबसे बड़ी हिंदी फिल्मों में शुमार शाहरुख खान की 'जवान' और 'पठान' शुक्रवार को नहीं, गुरुवार और बुधवार को रिलीज हुई थीं. हिंदी में रिकॉर्डतोड़ कमाई करने वाली 'KGF 2' भी गुरुवार को रिलीज हुई थी. पहले शुक्रवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 फिल्मों में सिर्फ 'गदर 2' और 'बाहुबली 2' ही हैं. पहले शुक्रवार के टॉप 5 हिंदी फिल्म कलेक्शन कुछ इस तरह हैं:

1. KGF 2- 46.79 करोड़ रुपये 
2. जवान- 46.23 करोड़ रुपये
3. बाहुबली 2- 41 करोड़ रुपये
4. गदर 2- 40.1 करोड़ रुपये
5. पठान- 38 करोड़ रुपये

पहले दिन 47 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन करते ही रणबीर की 'एनिमल', इन फिल्मों को पीछे छोड़ देगी. वैसे, रणबीर के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड की ये खासियत रही है कि नॉर्मल शुक्रवार को, बिना त्यौहार के भी रिलीज हुई उनकी फिल्में बहुत अच्छी कमाई कर जाती हैं. 2018 में 'संजू' ने ये कमाल किया था और उस साल सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्म रही थी. अब देखना है कि 'एनिमल' और क्या-क्या कमाल करती है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement