scorecardresearch
 

तेलुगू, कन्नड़ में जोरदार तैयारी के साथ रिलीज होगी रणबीर कपूर की 'एनिमल', साउथ एक्टर्स भी करेंगे काम

रणबीर कपूर की अगली फिल्म 'एनिमल' का पहला पोस्टर कुछ दिन पहले ही आया है. इसमें रणबीर का जोरदार इंटेंस लुक काफी पसंद किया गया. फिल्म के पोस्टर से ही लग रहा था कि ये धमाकेदार मसाला फिल्म होने वाली है. प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने अब बताया है कि वो 'एनिमल' को साउथ में भी बड़ी रिलीज देने का प्लान बना रहे हैं.

Advertisement
X
'एनिमल' में रणबीर कपूर
'एनिमल' में रणबीर कपूर

रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' पिछले साल बॉलीवुड की सबसे बड़ी हिट साबित हुई. सोशल मीडिया पर चले बॉयकॉट कैम्पेन और नेगेटिव रिव्यू के बावजूद रणबीर की फिल्म ने जिस तरह का बिजनेस किया वो धमाकेदार था. अब रणबीर की अगली फिल्म 'एनिमल' होगी. पिछले कुछ सालों में साउथ की फिल्मों ने नॉर्थ में भी जमकर फैन्स बटोरे हैं. ये एक परसेप्शन बन चुका है कि मसाले से भरी जैसी मास-एंटरटेनर फिल्में साउथ में बनती हैं, वैसी बॉलीवुड नहीं बना सकता. 

Advertisement

मगर 'कबीर सिंह' के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के साथ रणबीर की फिल्म 'एनिमल' इस ट्रेंड को उल्टा करने की पूरी कोशिश करने वाली है. प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने अब एक नए इंटरव्यू में बताया है कि वो रणबीर की इस मास फिल्म को साउथ में भी बड़ी रिलीज देने का प्लान कर रहे हैं.

'एनिमल' में खूंखार है रणबीर का किरदार 
2023 के लिए भी रणबीर पूरी तरह तैयार हैं और इसकी पहली बड़ी अनाउंसमेंट न्यू ईयर के मौके पर ही हो गई थी, जब उनकी अगली फिल्म 'एनिमल' का पोस्टर आया. 'एनिमल' के पोस्टर में बढ़े बाल-दाढ़ी के साथ खून में डूबी कुल्हाड़ी, बगल में दबाए रणबीर काफी खतरनाक लग रहे थे. रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'एनिमल' एक रिवेंज-ड्रामा है. बदला लेने की इस कहानी में रणबीर ऐसा खूंखार किरदार निभा रहे हैं जैसा उन्होंने पहले कभी नहीं निभाया. साउथ में जोरदार फिल्में बना चुके डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा का 'एनिमल' पर काम करना भी सी बात की गारंटी है कि ये रणबीर की सबसे जोरदार मास-एंटरटेनर हो सकती है. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

साउथ में बड़ी रिलीज होगी 'एनिमल'
साउथ में मास एंटरटेनर फिल्मों की मार्किट बहुत बड़ी है और भूषण कुमार इसे टारगेट करने के लिए जोरदार प्लानिंग कर रहे हैं. पिंकविला से बात करते हुए उन्होंने बताया, 'एनिमल हम सब भाषाओं में कर रहे हैं. और ये सिर्फ डबिंग नहीं होगी, बल्कि प्रॉपर आवाजें चुन रहे हैं, जैसे ब्रह्मास्त्र ने किया था. हमारा डायरेक्टर साउथ का है, उनकी वहां फॉलोइंग बहुत अच्छी है. तेलुगू हमारे लिए बड़ी रिलीज होगी. फिर हमारे साथ रश्मिका मंदाना हैं जो साउथ में बहुत बड़ी एक्ट्रेस हैं. फिल्म में कुछ और किरदार भी हैं, जिनमें साउथ के एक्टर्स होंगे. एनिमल में बॉबी देओल भी हैं और अब उन्होंने भी साउथ में फिल्में शुरू कर दी हैं. 

उन्होंने आगे कहा, 'हम इसे तेलुगू और कन्नड़ में बड़ी रिलीज देने वाले हैं, प्रॉपर प्रमोशन के साथ. हम साउथ के एक्टर्स को लेकर उनसे भी प्रमोशन में मदद लेंगे. तो एनिमल एक प्रॉपर पैन इंडिया फिल्म है.' 

'एनिमल' के लिए मेकर्स का प्लान तो जोरदार लग रहा है. लेकिन साउथ में बड़ी रिलीज का मतलब है कि फिल्म को वहां टक्कर भी कड़ी मिलेगी क्योंकि तेलुगू, कन्नड़ और तमिल इंडस्ट्रीज खुद बहुत जोरदार फिल्में बना रही हैं. रणबीर की 'ब्रह्मास्त्र' ने साउथ में भी अच्छी कमाई की थी. फिल्म के तेलुगू और तमिल वर्जन को थिएटर्स में अच्छा कलेक्शन मिला था.

Advertisement

ऐसे में अगर 'एनिमल' को साउथ में अच्छी ऑडियंस मिलती है, तो ये इसका इंडिया कलेक्शन बहुत जोरदार हो सकता है. रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल स्टारर 'एनिमल' 11 अगस्त 2023 को थिएटर्स में रिलीज होगी.

 

Advertisement
Advertisement