scorecardresearch
 

Ranbir Kapoor Reaction On Phailoed Comment: प्रेग्नेंट आलिया के मोटापे का मजाक उड़ाने पर ट्रोल हुए थे रणबीर कपूर, अब मांगी माफी

हाल ही में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ यूट्यूब लाइव पर 'ब्रह्मास्त्र' पर बात करते नजर आये. लाइव सेशन के दौरान रणबीर ने मजाक-मजाक में आलिया को बॉडी शेम कर दिया था. अपने उस कमेंट पर अब एक्टर ने फैंस से माफी मांगी है. कहा है कि वो एक जोक था.

Advertisement
X
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट 'ब्रह्मास्त्र' के प्रमोशन में जोर-शोर से लग चुके हैं. फिल्म प्रमोशन के सिलसिले में रणबीर अब चेन्नई पहुंचे हैं. कुछ दिन पहले आलिया और रणबीर को साथ में 'ब्रह्मास्त्र' को प्रमोट करते देखा गया था. इस दौरान रणबीर ने आलिया की बॉडी पर कमेंट कर दिया था, जिस वजह से वो काफी ट्रोल भी हुए थे. वहीं अब  'ब्रह्मास्त्र' एक्टर ने अपने उस मजाकिया कमेंट के लिये माफी भी मांगी है. 

Advertisement

रणबीर ने आलिया से मांगी माफी
हाल ही में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ यूट्यूब लाइव पर 'ब्रह्मास्त्र' पर बात करते नजर आये. लाइव सेशन के दौरान आलिया 'ब्रह्मास्त्र' पर बात करते हुए कहती हैं, अगर आप सवाल कर रहे हैं कि हम सब जगह क्यों नहीं फैल रहे हैं, तो अभी हमारा फोकस... आलिया इतना कहती हैं कि रणबीर उन्हें बीच में टोक देते हैं. 

आलिया को टोकते हुए रणबीर कहते हैं कि मैं देख सकता हूं कि कोई और ही फैल रहा है. रणबीर का कमेंट सुनकर आलिया एक सेकेंड के लिये शॉक रह जाती हैं. फिर बात मजाक में टल जाती है. पर आलिया के फैंस को रणबीर का ये कमेंट बिल्कुल रास नहीं आया और उन्हें ट्रोल करने लग गये. लोगों के कमेंट देखने के बाद शायद रणबीर को भी उनकी जुबान फिसलने का एहसास हुआ. इसके बाद उन्होंने अपनी बात के लिये माफी भी मांगी है. 

 

Advertisement

ब्रह्मास्त्र की चेन्नई प्रेस मीट में रणबीर ने अपने कमेंट पर बात करते हुए कहा, मैं अपनी वाइफ को बहुत प्यार करता हूं. ये एक जोक था, जो कि जोक नहीं बन पाया. मेरा इरादा किसी को दुख पहुंचाना नहीं था. कभी-कभी मेरा सेंस ऑफ ह्यूमर गलत हो जाता है. मैंने इसके बारे में आलिया से बात की और वो भी इस पर हंसी. मैं उन लोगों से माफी मांगता हूं, जिन्हें इससे दुख होता है. 

Advertisement
Advertisement