पिछले कुछ समय से रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को लेकर कई बातें सामने आ रही हैं. कुछ दिनों पहले आलिया भट्ट की सब्यासाची संग फोटो भी वायरल हुई थी, जिसके बाद फैन्स ने कयास लगाने शुरू कर दिए थे कि रणबीर कपूर संग आलिया शादी आखिरकार रचाने ही जा रही हैं. इसके अलावा रणबीर और आलिया को डिजाइनर बीना कनन संग भी स्पॉट किया गया.
फैन्स लगातार सवाल कर रहे हैं कि दोनों ने अपनी शादी की शॉपिंग शुरू कर दी है क्या. हाल ही में एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने शादी की तारीख से जुड़े सवाल पर रिएक्ट किया. रणबीर का कहना रहा कि वह और आलिया शादी करने के पूरे मूड में हैं और दोनों जल्द शादी के बंधन में भी बंधेंगे.
रणबीर और आलिया एक-दूसरे संग कई सालों से रिलेशनशिप में हैं. साल 2018 में जब दोनों ने फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग शुरू की थी तो दोनों का प्यार परवान चढ़ा था. हाल ही में दोनों ने फिल्म की शूटिंग वाराणसी में पूरी की है. पहली बार ऐसा होगा, जब रणबीर कपूर और आलिया भट्ट साथ में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. फैन्स का इसपर यह पूछना है कि दोनों फिल्म की रिलीज से पहले शादी के बंधन में तो नहीं बंध रहे हैं?
रणबीर ने किया रिएक्ट
रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट संग शादी की तारीख पर रिएक्ट करते हुए कहा, "मुझे पागल कुत्ते ने नहीं काटा है कि मैं मीडिया को अनाउंस कर दूं डेट, लेकिन इतना जरूर बता सकता हूं कि मैं और आलिया दोनों ही शादी के बंधन में बंधने की प्लानिंग कर रहे हैं. उम्मीद करते हैं कि यह जल्द होगा." एक्टर ने शादी की डेट बताने से इनकार कर दिया.
पिछले महीने रिपोर्ट्स थीं कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर दोनों ही अप्रैल के महीने में एक इन्टिमेट सेरेमनी में शादी के बंधन में बंधेंगे. इस सेरेमनी में दोनों के परिवार और करीबी रिश्तेदार ही शामिल रहेंगे. कपूर परिवार ने इस बात पर पूरी तरह से चुप्पी साधी हुई है.
रीमा जैन (ऋषि कपूर की बहन) ने रणबीर और आलिया की शादी की बात पर रिएक्ट करते हुए कहा कि दोनों शादी करेंगे, लेकिन हमें भी नहीं पता कब. वे दोनों तय करेंगे और आप सभी को पता लग जाएगा. हम लोगों ने कुछ तैयारी ही नहीं की है तो शादी इतनी जल्दी कैसे होगी?