बॉलीवुड के लवबर्ड्स रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. किसी ना किसी वजह से उनकी शादी टल रही है. अटकलें हैं साल 2022 में कपल शादी कर लेगा. बुधवार को ब्रह्मास्त्र के मोशन पोस्टर लॉन्च में रणबीर ने मीडिया के सामने आलिया से पूछ लिया कि उनकी शादी कब होगी? जानें इसका एक्ट्रेस ने क्या जवाब दिया.
कब होगी रणबीर संग शादी? आलिया ने दिया ये जवाब
इवेंट में रणबीर कूपर ने ऑडियंस का सवाल पढ़ा. जिसमें लिखा था कि आप कब आलिया भट्ट या किसी और से शादी करोगे? इसके जवाब में रणबीर कपूर ने कहा- क्या पिछले 1 साल में हमने कई सारे लोगों को शादी करते हुए नहीं देखा? मुझे लगता है हमें उसमें खुश होना चाहिए. इसके बाद रणबीर कपूर ने अपनी लेडीलव आलिया भट्ट को देखा और उनसे पूछा- हमारी शादी कब होगी?
इस सीरियल में नजर आ चुकी हैं Miss Universe Harnaaz Sandhu, पास्ता बनाने की बताई रेसिपी
इस पर रिएक्ट करते हुए आलिया भट्ट ने कहा- तुम मुझसे क्यों पूछ रही हो? फिर रणबीर ने अयान मुखर्जी की तरफ इशारा किया और कहा कि मैं तो उनसे पूछ रहा था कि हमारी कब होगी. अयान मुखर्जी तब बोले- आज के लिए एक ही डेट काफी है. ब्रह्मास्त्र की रिलीज डेट, अभी इंतजार करते हैं. अब इंतजार तो फैस कबसे कर रहे हैं कपल की शादी का. उम्मीद है कि उन्हें अगले साल दोनों की शहनाईयां बजती दिखे. कपल को फैंस दूल्हा दुल्हन के गेटअप में देख सकें.
Sohail Khan के बेटे को हुआ कोरोना, पत्नी सीमा खान पहले से वायरस की चपेट में
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट साल 2017 से रिलेशनशिप में हैं. उनका परिवार भी आपस में अच्छा बॉन्ड शेयर करता है. दोनों परिवार साथ में वेकेशन पर भी जाते हैं. कपल पहली बार फिल्म ब्रह्मास्त्र में साथ स्क्रीन शेयर करेगा. इस ट्रायलॉजी को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में रणबीर कपूर शिवा के रोल में दिखेंगे. अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, नागार्जुन भी इस मूवी का हिस्सा हैं.