आलिया भट्ट और रणबीर कपूर आज यानी 14 अप्रैल को सात फेरे लेने वाले हैं. शादी से पहले 13 अप्रैल को उनकी मेहंदी सेरेमनी हुई थी. अब गुरुवार सुबह पहले कपल की हल्दी सेरेमनी और फिर दोपहर 2 बजे रणबीर और आलिया, सात फेरे लेंगे. खबर थी कि रणबीर की बारात निकलेगी, लेकिन अब लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा नहीं होने वाला है.
क्यों नहीं निकलेगी बारात
रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर कपूर के बारात निकलने की संभावना कम लग रही है. सूत्रों की मानें तो बारात के लिए लोकल पाली हिल ऑथोरिटीज से कोई परमिशन नहीं ली गई है. रणबीर ने सिर्फ बिल्डिंग के आसपास पुलिस की सुरक्षा और सिक्योरिटी बढ़ाने की इजाजत मांगी थी. ऐसे में अब रणबीर के घर वास्तु तक कोई बारात नहीं दिखेगी.
जब बारात में जमकर नाचे थे Rishi Kapoor, जानें किसकी निकली थी बारात?
शादी में क्यों नहीं बजेंगे रणबीर की फिल्म के गाने
सिक्योरिटी के अलावा रणबीर ने अपनी शादी में एक खास रिक्वेस्ट रखी है. वे नहीं चाहते कि शादी में उनकी फिल्मों का गाना बजे. एक सूत्र ने बताया कि 13 अप्रैल को मेहंदी सेरेमनी के वक्त रणबीर से पूछा गया था कि क्या सेरेमनी के वक्त ये जवानी है दीवानी या ऐ दिल है मुश्किल जैसी रणबीर की फिल्मों का कोई गाना बजाया जाए. इसपर रणबीर ने हंसने हुए कहा 'No Chance'.
अमिताभ बच्चन ने Ranbir-Alia पर लुटाया प्यार, शादी से पहले खास अंदाज में दी लव बर्ड्स को बधाई
एक्टर के दोस्तों ने बताया कि रणबीर अपनी पब्लिक इमेज की तरह ही अपनी शादी को भी प्राइवेट और सिंपल रखना चाहते हैं. रणबीर अपनी परंपराओं के साथ जुड़े रहना चाहते हैं और वे सभी रस्म और रिवाजों को कम से कम हाईलाइट में रखना चाहते हैं. शायद यही वजह है कि मेहंदी सेरेमनी में भी सिर्फ परिवार के सदस्य और कुछ दोस्त ही शामिल हुए थे.
आलिया और रणबीर की शादी 14 अप्रैल को दोपहर 2 बजे होगी. सेरेमनी के लिए रणबीर और आलिया की फैमिली और फ्रेंड्स आ वास्तु में आना शुरू हो गया है. शादी के बाद 16 अप्रैल को कपल का वेडिंग रिसेप्शन होगा. बताया जा रहा था कि रिसेप्शन के लिए ताज महल पैलेस होटल बुक किया गया है, पर अब खबर है कि रिसेप्शन वेन्यू बदल दी गई है. अब शादी के बाद ही इस बात का पता चलेगा कि वेडिंग रिसेप्शन कहां होगा और कौन इसमें शामिल होंगे.