रणबीर कपूर की रामायण फिल्म की चर्चा जोरो पर है. एक्टर फिल्म में भगवान श्री राम का किरदार निभाते दिखेंगे. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और उनके लुक की तस्वीरें भी लीक हुई, जहां श्री राम के किरदार में जंचते दिखे. फैंस 'एनिमल' फेम एक्टर को इतने शांत किरदार में देख बेहद इम्प्रेस हुए. इसका क्रेडिट कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा को दिया जाता है. उन्होंने बताया कि रणबीर को श्री राम के किरदार में क्यों लिया गया.
तय था रणबीर का नाम
रणबीर कपूर जो हाल ही में एनिमल फिल्म में वायलेंट कैरेक्टर रणविजय को निभाते दिखे थे, उनसे किसी ने श्री राम का किरदार निभाने की उम्मीद नहीं की थी. फिर कैसे मुकेश छाबड़ा को ये आइडिया आया. इसका जवाब खुद उन्होंने दिया. द रणवीर शो में बात करते हुए मुकेश ने बताया कि ये उन्होंने बहुत पहले ही सोच लिया था. उन्हें पता था कि रणबीर इसे पूरी तरह से निभा लेंगे. मुकेश बोले- उसके चेहरे पर शांति है, वो तो चाहिए ही थी ना. नितेश तिवारी ने बहुत पहले ही सोच लिया था कि उनको कास्ट करना है. ये बहुत सही डिसीजन है. वो आपको मालूम चलेगा फिल्म आने के बाद.
कड़ी निगरानी में हो रही शूटिंग
रामायण के लिए, मेकर्स ने रणनीतिक तौर से सेट को सभी साइड्स से कवर करने और तस्वीरों को लीक होने से बचाने के लिए घर के अंदर शूट करने का फैसला किया. ये प्लानिंग प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने बनाई है. मेकर्स नहीं चाहते थे कि ऑफिशियल ऐलान से पहले फिल्म की कोई भी झलक सामने आए. सेट पर नो फोन पॉलिसी भी लगाई गई. फिर भी अपनी पूरी कोशिश करने के बावजूद शटरबग्स फिल्म से रणबीर और साई के लुक की फोटोज क्लिक करने में कामयाब रहे. हमने चारों ओर पर्दे लगाए, और अब आगे लीक से बचने के लिए निगरानी कड़ी कर दी गई है. सोर्स ने बताया था कि सेट पर रामायण का वर्किंग टाइटल 'गॉड पावर' दिया गया है.
मुकेश ने इसी के साथ बताया कि रणबीर को एक्टिंग के मामले में कोई मात नहीं दे सकता. उनके सामने कोई एक्टर लक्ष्मण का किरदार निभाने तक के लिए राजी नहीं था. वो हिट और फ्लॉप से ज्यादा परेशान नहीं होते. अपना काम करने में विश्वास रखते हैं.